Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 15, 2023, 07:33 PM (IST)
Apple इस साल iPhone 15 सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को पेश कर सकता है। इन चारों फोन्स से जुड़ी अब तक तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, आईफोन 15 और 15 प्लस के कैमरे का पता चला है। आइए जानते हैं… और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
मैकरूमर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि एनालिस्ट Jeff Pu का दावा है कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए 48MP का कैमरा दिया जाएगा। यह कैमरा थ्री-स्टेक्ड सेंसर होगा, जो ज्यादा लाइट कैप्चर करेगा। इससे इमेज की क्वालिटी बेहतर होगी। आपको बता दें कि यह कैमरा लेंस अभी iPhone 14 Pro मॉडल में मिलता है। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
कैमरे के अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए A16 Bionic चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा, मोबाइल फोन्स में USB-C पोर्ट मिलने की उम्मीद है। इससे यह भी संकेत मिल रहा है कि फोन फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेंगे। और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो टाटा ग्रुप ने हाल ही में एप्पल के साझेदारी की है, जिसके तहत कंपनी भारत में iPhone 15 सीरीज के चार में से दो फोन्स को असेंबल करेगी। माना जा रहा है कि ये फोन्स आईफोन 15 और 15 प्लस हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपकमिंग डिवाइस की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।
एप्पल ने अभी तक आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। लेकिन, लीक्स में माना जा रहा है कि आईफोन 15 सीरीज को सितंबर में पेश किया जाएगा। इसके बेस मॉडल यानी iPhone 15 की 7,990 रुपये और आईफोन 15 प्लस की 84,990 रुपये शुरुआती कीमत रखी जा सकती है। जबकि प्रो मॉडल्स की कीमत 1 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकन टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने पिछले साल iPhone 14 को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस डिवाइस की भारतीय बाजार में कीमत 79,990 रुपये रखी गई है और इसे आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीदा जा सकता है।
अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12MP का मेन लेंस और अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में A15 Bionic चिपसेट दी गई है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।