Apple इस साल कई बड़ी घोषणाएं करने की योजना में है, जिसमें चिपसेट से लेकर Mac तक, कई प्रोडक्ट शामिल हैं। Apple Annual Developers Conference (WWDC) अगले महीने की 5 तारीख यानी 5 जून, 2023 को होने वाली है। कंपनी के इस बड़े इवेंट में नए सॉफ्टवेयर के साथ-साथ कई हार्डवेयर प्रोडक्ट की घोषणा भी होगी। खबरों के अनुसार, कंपनी अगले महीने कम सम कम तीन नए Mac मॉडल लॉन्च कर सकती है। Also Read - Apple ने Final Cut Pro और Logic Pro ऐप को किया लॉन्च, वीडियो क्रिएटर्स के आएंगे बहुत काम
इन तीनों मॉडल्स में कंपनी का लेटेस्ट ARM प्रोसेसर Apple M2 मिल सकता है। हालांकि, इससे पहले ही कंपनी ने M3 चिप की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, इस साल के अंत में कंपनी नए Mac मॉडल्स लॉन्च करेगी। इनमें Apple M3 दिया जाएगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Apple iPad Pro में बड़े डिस्प्ले के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, फीचर हुए लीक
Apple M3 वाले Mac मॉडल कब होंगे लॉन्च?
Bloomberg के Mark Gurman की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple M3 Silicon के साथ आने वाले पहले Mac को इस साल के अंत में या 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। Also Read - Apple पर लगेगा अरबों रुपये का जुर्माना? iPhone की खराब बैटरी छिपाने का आरोप
M2 Pro से अधिक पावरफुल होगा M3 चिप
कंपनी M3 के कई वेरिएंट पेश कर सकती है, जिसमें M3 Pro चिप भी शामिल है। Gurman के अनुसार, M3 Pro को 12 CPU कोर और 18 GPU कोर के साथ लाया जाएगा। इसके अलावा, चिपसेट 36GB RAM से लैस होगा।
M3 चिप वाले Mac मॉडल्स के प्रोटोटाइप पर App Store डेवलपर ने कुछ डेटा कलेक्ट किया है। इस डेटा और Gurman के रिव्यू के आधार पर M3 Pro चिपसेट में M2 Pro की तुलना में दो अधिक CPU और GPU कोर मिल सकते हैं। साथ ही, रैम कैपेसिटी भी M2 Pro में दी गई 32GB RAM से अधिक होगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बेस M3, M3 Max और M3 अल्ट्रा चिपसेट के स्पेसिफिकेशन में भी उनके पिछली जेनरेशन के मॉडल की तुलना में समान टक्कर होगी। गुरमन ने कहा कि M2 Pro चिप पर छह हाई-परफॉर्मेंस कोर और चार दक्षता कोर की तुलना में M3 प्रो चिप छह हाई-परफॉर्मेंस कोर और छह दक्षता कोर के साथ आएगी।
वे दो और दक्षता कोर M3 प्रो को बिजली की खपत पर बढ़त दे सकते हैं, जिससे बैटरी लाइफ बेहतर हो सकती है। यह भी वैसा ही है जैसा Apple ने M2 चिप लॉन्च करते समय किया था, जहां इसने केवल दक्षता कोर को टक्कर दी।
M3 Max और M3 Ultra में मिलेंगे अधिक कोर
अगर Apple ने यही पैटर्न बाकी चिप के लिए अजमाया तो M3 Max में 14 CPU कोर और 40 GPU कोर मिल सकते हैं। वहीं, M3 Ultra में 28 CPU कोर और 80 से अधिक ग्राफिक्श कोर दिए जा सकते हैं।
गुरमन ने कहा कि आने वाली एप्पल एम3 सीरीज 3-नैनोमीटर फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड हो सकते हैं, जिससे कोर के बढ़ते घनत्व के कारण प्रत्येक कोर के प्रदर्शन में वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा, Apple पहले से ही M3 पावर्ड iMacs, MacBook Pros और MacBook Airs मॉडल पर काम कर रहा है।