comscore
News

Tata ग्रुप बनाएगा iPhone 15, 15 Plus, जानें फुल डिटेल्स

Tata अपकमिंग iPhone 15 और 15 Plus मॉडल्स की भारत में असेंबलिंग करेगा। टाटा ने Wistron के भारतीय प्रोडक्शन लाइन का अधिग्रहण किया है। iPhone 15 सीरीज को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं।

Highlights

  • भारत स्थित Tata ग्रुप iPhone 15 और 15 Plus को तैयार करेगी।
  • टाटा ने Wistron के भारतीय प्रोडक्शन लाइन का अधिग्रहण किया है।
  • आईफोन की अपकमिंग सीरीज को Foxconn, Pegatron और Luxshare तैयार करेंगे।
iphone (4)


Apple iPhone 15 को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। यह स्मार्टफोन इस साल सितंबर में होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान पेश किया जाएगा। इस सीरीज में कुल चार मॉडल को पेश किया जाएगा, जैसा बीते साल भी पेश किया जा चुका है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि अपमकमिंग आईफोन 15 सीरीज को तैयार करने में टाटा का भी अहम रोल होगा।

Apple ने टाटा ग्रुप के साथ साझेदारी की है और इस साझेदारी के तहत टाटा ग्रुप iPhone 15 सीरीज की भारत में असेंबलिंग करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार में से दो स्मार्टफोन को टाटा ग्रुप असेंबल करेगा और यह इस साल के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा। ऐप्पल ने इससे पहले Foxconn, Pegatron, और Luxshare के साथ समझौता कर चुकी है। अब चौथा कॉन्ट्रैक्ट टाटा के साथ किया गया है।

टाटा ग्रुप ने किया है अधिग्रहण

टाटा ग्रुप ने Wistron के भारतीय प्रोटक्शन लाइन का अधिग्रहण किया है, जिसके परिणामस्वरूप टाटा iPhone 15 series का भारत का सबसे बड़ा कन्ग्लामरेट बनकर सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, Wistron भारतीय मार्केट से बाहर जाने का प्लान बना रहा है, जिसके बाद टाटा ने इसके भारतीय प्रोडक्शन को अधिग्रहण किया है।

आईफोन 15 और 15 प्रो को असेंबल करेगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप आईफोन 15 और 15 प्रो के भारत में छोटे-छोटे टुकड़ों को असेंबल करने का काम करेगा। ऐप्पल के लेटेस्ट अपकमिंग मॉडल का सिर्फ 5 प्रतिशत ही टाटा असेंबल कर पाएगा। सबसे ज्यादा प्रोडक्शन का काम Foxconn के पास है और इसके बाद Pegatron और Luxshare का नाम आता है।

iPhone 15 Pro Max में होगा पावरफुल जूम

iPhone 15 Pro Max को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। हाल ही में सामने आए लीक्स से पता चलता था कि बीते साल की तरह इस साल भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। लेकिन इस साल कैमरा सेटअप में कई नए अपग्रेड किए गए जाएंगे। इस बार पेरिस्कोप लेंस का इस्तेमाल होगा, जिसकी मदद से यूजर्स को 6x optical zoom को सपोर्ट मिलेगा।

अपकमिंग आईफोन 15 सीरीज में Sony IMX903 के सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 1/1.14-inch के साइज का सेंसर होगा। यह यूजर्स को ज्यादा डिटेल्स में फोटो कैप्चर करने में मदद करेगा।

  • Published Date: May 15, 2023 10:19 AM IST
  • Updated Date: May 15, 2023 10:20 AM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.