Apple iPhone 15 को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। यह स्मार्टफोन इस साल सितंबर में होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान पेश किया जाएगा। इस सीरीज में कुल चार मॉडल को पेश किया जाएगा, जैसा बीते साल भी पेश किया जा चुका है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि अपमकमिंग आईफोन 15 सीरीज को तैयार करने में टाटा का भी अहम रोल होगा।
Apple ने टाटा ग्रुप के साथ साझेदारी की है और इस साझेदारी के तहत टाटा ग्रुप iPhone 15 सीरीज की भारत में असेंबलिंग करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार में से दो स्मार्टफोन को टाटा ग्रुप असेंबल करेगा और यह इस साल के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा। ऐप्पल ने इससे पहले Foxconn, Pegatron, और Luxshare के साथ समझौता कर चुकी है। अब चौथा कॉन्ट्रैक्ट टाटा के साथ किया गया है।
टाटा ग्रुप ने किया है अधिग्रहण
टाटा ग्रुप ने Wistron के भारतीय प्रोटक्शन लाइन का अधिग्रहण किया है, जिसके परिणामस्वरूप टाटा iPhone 15 series का भारत का सबसे बड़ा कन्ग्लामरेट बनकर सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, Wistron भारतीय मार्केट से बाहर जाने का प्लान बना रहा है, जिसके बाद टाटा ने इसके भारतीय प्रोडक्शन को अधिग्रहण किया है।
आईफोन 15 और 15 प्रो को असेंबल करेगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप आईफोन 15 और 15 प्रो के भारत में छोटे-छोटे टुकड़ों को असेंबल करने का काम करेगा। ऐप्पल के लेटेस्ट अपकमिंग मॉडल का सिर्फ 5 प्रतिशत ही टाटा असेंबल कर पाएगा। सबसे ज्यादा प्रोडक्शन का काम Foxconn के पास है और इसके बाद Pegatron और Luxshare का नाम आता है।
iPhone 15 Pro Max में होगा पावरफुल जूम
iPhone 15 Pro Max को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। हाल ही में सामने आए लीक्स से पता चलता था कि बीते साल की तरह इस साल भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। लेकिन इस साल कैमरा सेटअप में कई नए अपग्रेड किए गए जाएंगे। इस बार पेरिस्कोप लेंस का इस्तेमाल होगा, जिसकी मदद से यूजर्स को 6x optical zoom को सपोर्ट मिलेगा।
अपकमिंग आईफोन 15 सीरीज में Sony IMX903 के सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 1/1.14-inch के साइज का सेंसर होगा। यह यूजर्स को ज्यादा डिटेल्स में फोटो कैप्चर करने में मदद करेगा।