comscore

Xiaomi ला रही इंडिया का पहला 1 इंच के कैमरा सेंसर वाला फोन, 26 फरवरी को होगा लॉन्च

Xiaomi 13 Pro में बैक पैनल पर 50MP का मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का 1 इंच का वाइड एंगल लेंस है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 14, 2023, 10:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi 13 Pro को 26 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।
  • Xiaomi 13 Pro में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है।
  • यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्चिंग को तैयार है। इसके साथ ही भारत में पहला 1 इंच के कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो जाएगा। कंपनी ने ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है और यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। इस स्मार्टफोन में कई फ्लैगशिप फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट भी शामिल होगा। Xiaomi 13 सीरीज में कुल दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। news और पढें: Best Smartphones Under 15000: 15 हजार से कम में आने वाले टॉप-5 स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स से हैं लैस, देखें लिस्ट

Xiaomi 13 Pro भारत में Leica कैमरा सेंसर के साथ पेश करेगा, जो बेहतर फोटोग्राफी का रिजल्ट देती है। यह स्मार्टफोन भारत में 26 जनवरी को लॉन्च होगा, जिसका ऐलान शाओमी ने किया है। इस मोबाइल में फास्ट चार्जर और वायरलेस चार्जर मिलेगा। news और पढें: फोन में सीक्रेट ऐप कैसे करें हाइड? किसी को नहीं चलेगा पता

Xiaomi 13 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 13 Pro में 6.73 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 पिक्सल है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Victus दिया है। इसमें 86.9 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलेगा और इसमें LTPO का पैनल दिया है, जो वेरिएबल रिफ्रेश रेट्स के सात आता है। इसके सेंटर में पंच होल कटआउट दिया है, जिसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन चाइना के बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुका है।

Xiaomi 13 Pro का प्रोसेसर और रैम

Xiaomi 13 Pro में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है और उसके साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जो UFS 4.0 पर बेस्ड है। साथ ही इसमें अधिकतम 12GB की रैम मिलेगी। Xiaomi 13 Pro में एक 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जो 8GB रैम के साथ आएगा।

Xiaomi 13 Pro का कैमरा सेटअप

Xiaomi 13 Pro में बैक पैनल पर 50MP का मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का 1 इंच का वाइड एंगल लेंस है, सेकेंडरी कैमरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस है। तीसरा कैमरा 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो 3.2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है।

Xiaomi 13 Pro की बैटरी और फास्ट चार्जर

शाओमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 120W का वायर फास्ट चार्जर दिया है। इसमें 50W का वायरलेस चार्जर दिया है। इसमें 10W का रिवर्स चार्जिंग सिस्टम है। यह एक 5G स्मार्टफोन है।