Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 28, 2023, 09:09 AM (IST)
Tecno ने अपना पहला फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल का नाम Tecno Phantom V Fold है। इस फोल्ड फोन को बार्सिलोना में आयोजित किए जा रहे Mobile World Congress (MWC) 2023 में पेश किया है। यह Dimensity 9000+ चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोल्ड फोन है। 5G कनेक्टिविटी, डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन advanced TSMC 4nm पर प्रोसेस करता है और फोल्ड डिवाइस को स्मूद एक्सपीरियंस देता है। इसके साथ ही यह बेहद कम पावर कंज्म्पशन करता है। और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें
Fold Smartphone के सेगमेंट में सैमसंग की बादशाहत बरकरार है। लेकिन कई चीनी कंपनियों जैसे Vivo, OPPO और Xiaomi जैसे ब्रांड पहले से ही चीन में फोल्डेबल स्मार्टफोन की सेल कर रहे हैं। दोबारा टेक्नो के फोल्डेबल फोन पर आते हैं और इसके बारे में जानते हैं। इस मोबाइल को लेकर सभी जानकारी को शेयर नहीं किया है। और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये
टेक्नो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में अल्ट्रा क्लियर 5 लेंस फोटोग्राफी सिस्टम दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो सुपर लाइट सेंसटिव के साथ आता है। इसके अलावा अन्य दो रियर लेंस है और आगे की तरफ भी 2 लेंस दिए गए हैं। और पढें: Tecno ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोन, बजट में है कीमत
Tecno Phantom V Fold के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में Dimensity 9000+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में अन्य फोल्ड की तरह दो डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें से एक रियर पैनल पर है और दूसरी फ्रंट साइड पर है। अंदर वाला डिस्प्ले एक टैबलेट के समान है। अभी तक डिस्प्ले के साइज की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि भारत में यह बिक्री के लिए कब तक लॉन्च होगा, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बताते चलें कि भारतीय बाजार समेत दुनिया के कई देशों में फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन के सेगमेंट में सैमसंग का बाहदशाहत बरकरार है। साथ ही इन हैंडसेट पर लोगों को काफी भरोसा भी है। फोल्ड स्मार्टफोन की कीमत 1 लाख रुपये से अधिक है और सैमसंग इस साल गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और फ्लिप 5 को लॉन्च करेगी।