Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 09, 2023, 04:14 PM (IST)
Redmi 12C इंडोनेशिया में ऑफिशियल कर दिया गया है और इसी के साथ यह हैंडसेट ग्लोबली लॉन्च हो गया है। इसकी जानकारी खुद कंपनी की तरफ से शेयर की गई है। Redmi 12C चीन में दिसंबर में लॉन्च हो चुका है। यह एक बजट 4G Smartphone है। हालांकि अभी इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। चीन में लॉन्च हो चुके वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन ग्लोबल वेरिएंट के जैसे होंगे। और पढें: 7000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाले Redmi 15 को मात्र 727 रुपये प्रति माह देकर लाएं घर, लपक लें बंपर Deal
रेडमी का यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में पेश है। ये 3GB + 32GB, 4GB + 64GB और
4GB + 128GB वेरिएंट होंगे। इस स्मार्टफोन को ग्रेफाइट ग्रे और ओसियन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। इंडोनेशिया में बिक्री के लिए यह 10 मार्च से उपलब्ध हो सकता है। इस फोन में कई आकर्षक फीचर्स देखने को मिलेंगे। भारत में इसकी लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं है। और पढें: Best 200MP Camara Smartphones: 200MP कैमरा वाले तगड़े स्मार्टफोन, कीमत 30,000 रुपये से कम
Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.71 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1650 x 720 पिक्सल है, जो HD+ है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए ड्यूड्रॉप नॉच मिलेगा। साथ ही इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगा।
रेडमी के इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा। इसमें LPDDR4x RAM और eMMC 5.1 स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाएगा। यह मोबाइल Android 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा। कंपनी का दावा है कि इस हैंडसेट को एंड्रॉयड ओएस का अपडेट दिया जाएगा और तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।
Redmi 12C के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 50MP का रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस हैंडसेट में यूजर्स की जरूरत को देखते हुए फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। इसके अलावा एक माइक्रोएसडी कार्ड मिलेगा। यह एक डुअल 4G Smartphone है। इसमें डुअल बैंड वाईफाई भी मिलेगा। कंपनी ने माइक्रोयूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल किया है।