
Poco X6 Series भारत में लॉन्च होने वाली है। इस स्मार्टफोन सीरीज को सोशल मीडिया पर टीज करना शुरू कर दिया गया है। अब एक्स 6 लाइनअप को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे साफ हो गया है कि इस सीरीज के तहत आने वाले फोन्स Poco X6 और Poco X6 Pro 5G की सेल इस ही प्लेटफॉर्म से की जाएगी। हालांकि, स्मार्टफोन कंपनी पोको ने अभी तक अपकमिंग सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है।
पोको एक्स 6 सीरीज को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट करने से पहले पोको इंडिया (Poco India) के प्रमुख Himanshu Tandon ने इसको लेकर टीज किया था। उन्होंने लिखा कि Happy Xmas, सांता जल्द ही गिफ्ट लेकर आ रहा है। उनके इस ट्वीट से संकेत मिल रहा है कि स्मार्टफोन लाइनअप को इस महीने के अंत या फिर नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
पिछले दिनों आई लीक्स से पोको एक्स 6 के कुछ फीचर्स की जानकारी मिली थी। इन लीक्स के अनुसार, अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दी जाएगी। इसके साथ ही डिवाइस में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिल सकती है। फोटो क्लिक करने के लिए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
पोको एक्स 6 की बैटरी 5100mAh की होगी, जिसे फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। इसके अलावा, फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।
हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पोको एक्स 6 की कीमत 15 से 20 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। वहीं, इसका प्रो वेरिएंट पोको एक्स 6 प्रो 20 से 25 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक्री के लिए अवेलेबल होगा। इस सीरीज के डिवाइस की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद मिलेगी।
पोको ने हाल ही में Poco M6 5G को भारत में लॉन्च किया था। इस फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language