
Poco ने 2023 की शुरुआत में भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। लिस्ट में POCO C50, POCO C51, POCO C55, POCO X5, POCO X5 Pro और POCO F5 शामिल हैं। अब Poco India के हेड ने एक नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को टीज किया है। हेड ने 6 सीरीज के अपकमिंग फोन की जल्द लॉन्चिंग की ओर इशारा किया है। हालांकि, स्मार्टफोन के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन POCO M6 Pro 5G होगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
Poco India के हेड Himanshu Tandon ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके 6 Series के नए फोन की भारत में लॉन्चिंग को टीज किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि वे एक छोटा और औसत पोर्टफोलियो रखने में विश्वास करते हैं। POCO ‘5’ सीरीज में – C50, C51, C55, M5, X5, X5 Pro और F5 थे, जिन्होंने कंपनी को इस साल की पहली छमाही में जबरदस्त वृद्धि दी। अब ‘6’ Series की ओर बढ़ने का समय आ गया है!!
इसका मतलब है कि अब कंपनी Poco 6 Series के नए-नए स्मार्टफोन भारत में पेश करने की योजना में है। POCO कंट्री हेड ने अपकमिंग POCO स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और नाम का खुलासा नहीं किया। हालांकि, 23076PC4BI मॉडल नंबर के साथ POCO के एक अपकमिंग स्मार्टफोन को हाल ही में IMEI डेटाबेस में स्पॉट किया गया था, जो POCO M6 Pro 5G हो सकता है।
इसके अलावा, Tipster Kacper Skrzypek ने भी बताया था कि POCO M6 Pro जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
कैस्पर ने यह भी बताया था कि POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन Redmi Note 12R का रीब्रांड मॉडल होगा। इसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर वाला Redmi Note 12R एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इस SoC के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है।
इस कारण Poco M6 Pro 5G में Redmi Note 12R के समान कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस कारण Poco M6 Pro 5G में Redmi Note 12R के समान कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। बता दें कि Redmi Note 12R में 6.79 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है।
फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC प्रोसेसर और 8GB तक RAM के साथ आता है। यह Android 13 पर रन करता है। फोन 50MP के मेन कैमरे और 5MP सेल्फी कैमरे से लैस है। हैंडसेट 5000mAh बैटरी के साथ आता है। यह 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language