comscore

Oppo Find X6 और Find X6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo Find X6 Series के दोनों स्मार्टफोन आज कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो गए हैं। फोन्स को कई रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन में लाया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 21, 2023, 02:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo Find X6 Series में दो फोन Find X6 और Find X6 Pro लॉन्च हुए हैं।
  • फोन्स में 16GB तक RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज मिल रहा है।
  • डिवाइस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी के साथ आए हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Find X6 Series को आज लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन Oppo Find X6 और Oppo Find X6 Pro आए हैं। प्रो मॉडल को कई शानदार फीचर्स के साथ लाया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेटऔर 1 इंच का मेन कैमरा सेंसर भी शामिल है। वहीं, Find X6 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर मिलता है। दोनों स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: OPPO Find X6 Pro में मिलेगा जबरदस्त कैमरा फीचर्स, जल्द होगा ग्लोबली लॉन्च

Oppo Find X6 Series Price

Oppo Find X6 Pro को तीन वेरिएंट में लाया गया है। इसके 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत ¥5,999 (लगभग 72,317 रुपये) है। वहीं, 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को ¥6,499 (लगभग 78,137 रुपये) और 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को ¥6,999 (लगभग 84,146 रुपये) में लाया गया है। फोन तीन कलर ऑप्शन Black,
Green और Brown (leather) में लॉन्च हुआ है। news और पढें: OPPO Find X6 सीरीज के साथ OPPO Pad 2 इस दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर

वहीं, Find X6 के 12GB + 256GB वेरिएंट को ¥4,499 (लगभग 54,090 रुपये) और 16GB RAM + 512GB को ¥4,999 (लगभग 60,102 रुपये) में लाया गया है। इसे Black, Green और Gold कलर में पेश किया गया है।

स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने Oppo Find X6 Series को नई डिजाइन के साथ लाया लॉन्च किया है। ओप्पो ने पिछले दो साल में लॉन्च हुए स्मार्टफोन से हटकर इसे डिजाइन किया है। कैमरा मॉड्यूल को सेंटर में लाया गया है। स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिल रहा है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में अन्य हैंडसेट की तरह फ्लैट फ्रैम नहीं दिया गया है।

डिस्प्ले डिटेल

फीचर्स की बात करें तो Oppo Find X6 फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2772 x 1240, रिफ्रेश रेट 144Hz तक और पीक ब्राइटने, 1400 nits है।

प्रो मॉडल में 6.82 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका पिक्सल 3,168 x 1,440 रेजलूशन, रिफ्रेश रेट 120Hz तक और पीक ब्राइटनेस 2500 nits है। दोनों OLED पैनल 10-Bit हैं। हालांकि, इनके स्पेसिफिकेशन अलग-अलग हैं।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

प्रो मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिप और Oppo Find X6 में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर मिलता है। दोनों स्मार्टफोन LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आते हैं। हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर रन करते हैं। कंपनी इनके साथ चार साल तक के लिए एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने का दावा कर रहा है।

कैसा है कैमरा सेटअप?

Oppo Find X6 Pro में 50MP का 1 इंच वाल मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पेरिस्कोप ऑप्टिकल लेंस दिया गया है। Find X6 में भी 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि, इसका प्राइमरी सेंसर Sony IMX890 और अल्ट्रा वाइड सेंसर Samsung JN1 है।

अन्य फीचर्स

Find X6 में 80W वायर्ड चार्जिंग की सपोर्ट वाली 4800mAh की बैटरी और प्रो मॉडल में 50W वायरलेस और 100W वायर्ड चार्जिंग वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। इनमें डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।