comscore OPPO Find X6 Pro में मिलेगा जबरदस्त कैमरा फीचर्स, जल्द होगा ग्लोबली लॉन्च
News

OPPO Find X6 Pro में मिलेगा जबरदस्त कैमरा फीचर्स, जल्द होगा ग्लोबली लॉन्च

Oppo Find X6 Series को 21 मार्च को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो के इस स्मार्टफोन सीरीज के प्रो मॉडल के कैमरा सैंपल्स को ब्रांड ने आफिशियली शेयर किया है। साथ ही, फोन के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं।

Oppo-Find-X6-Pro


Oppo Find X6 Series को अगले सप्ताह ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के फीचर्स काफी समय से लीक हो रहे थे। चीनी ब्रांड ने इस स्मार्टफोन सीरीज के कैमरा सैम्पल को आधिकारिक तौर पर जारी किया है। इस सीरीज के अलावा कंपनी Oppo Pad 2 भी लॉन्च करेगी। Find X6 Series स्टैंडर्ड मॉडल से क्लिक किए गए लो-लाइट कैमरा सैंपल्स को ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। इसके साथ फोन के कैमरा फीचर्स की जानकारी भी सामने आई हैं। Also Read - Oppo Find X6 और Find X6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

OnePlus के CEO पेट लाउ ने भी ने अपकमिंग Oppo Find X6 Pro के लो लाइट कैमरा सैंपल्स शेयर किए हैं। चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर इस फोन से ली गई तीन फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें इमेज की क्लियरिटी और शॉर्पनेस को देखा जा सकता है। ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन में 1 इंच का 50MP Sony IMX988 प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पेरीस्कोप सेंसर मिलेगा। Also Read - OPPO Find X6 सीरीज के साथ OPPO Pad 2 इस दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर

पिछले दिनों चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने इस स्मार्टफोन सीरीज के कैमरा मॉड्यूल की डिटेल शेयर की थी। यह स्मार्टफोन सीरीज Oreo शेप डिजाइन के साथ आएगी। इसके बैक में तीन कैमरे दिए जाएंगे, जिसके साथ LED फ्लैश मिलेगा। सामने आई डिजाइन में फोन कै बैक में ग्लास डिजाइन के साथ ग्लॉसी फिनिश भी मिलेगा। वहीं, इसके राउंड शेप वाले कैमरा डिजाइन के नीचे वाले हिस्से में मेटल और मैट फिनिश देखी जा सकती है।

मिलेंगे ये फीचर्स

ओप्पो का यह प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलेगा। इस फोन के साथ 50W का वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिल सकता है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में AnTuTu पर देखा गया, जहां इसे 1.20 मिलियन प्वाइंट्स मिले हैं, जो दर्शाता है कि यह फोन एक हाई परफॉर्मिंग डिवाइस हो सकता है।

  • Published Date: March 17, 2023 8:56 PM IST
  • Updated Date: March 18, 2023 11:02 AM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.