
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
OnePlus 12 की लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अगले महीने यानी दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस में कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी दी जा सकती है। इससे पहले कंपनी ने OnePlus 11 को लॉन्च किया था।
OnePlus अगले महीने 10 साल पूरे करने वाला है। इस खुशी में स्मार्टफोन कंपनी ने 4 दिसंबर को मेगा इवेंट आयोजित करने जा रही है, जिसमें OnePlus 12 को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही मिड रेंज फोन OnePlus Ace 3 से भी पर्दा उठाया जा सकता है। बता दें कि Carl Pei और Pete Lau ने साल 2013 में साथ मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की थी।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वनप्लस 12 कंपनी का प्रीमियम डिवाइस होगा। इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। डिवाइस में 6.82 इंच का पंच-होल कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48MP का अल्ट्रा-वाइड, 64MP OmbiVision OV64B टेलीफोटो लेंस और एक ऑप्टिकल सेंसर होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया जाएगा।
वनप्लस 12 में 5,400mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसको 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और ऑडियो जैक जैसे फीचर दिए जाएंगे। वहीं, यह फोन ColorOS 14 पर काम करेगा, जो Android 14 पर आधारित होगा।
OnePlus 12 को चार दिसंबर के दिन चीन में पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी तक इस फोन की इंडिया लॉन्चिंग से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि वनप्लस 12 को नए साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 55 से 60 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है।
वनप्लस 11 को इस साल की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। फीचर पर नजर डालें, तो वनप्लस 11 में 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, डिवाइस में 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language