comscore
20 Nov, 2023 | Monday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

OnePlus 12 इस दिन होगा लॉन्च, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

OnePlus 12 की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। यह मोबाइल फोन अगले महीने ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिल सकती है। साथ ही, डिवाइस कर्व्ड डिस्प्ले, 1टीबी स्टोरेज और दमदार बैटरी दी जा सकती है।

Edited By: Ajay Verma

Published: Nov 20, 2023, 11:10 AM IST

ONEPLUS 11
ONEPLUS 11

Story Highlights

  • OnePlus 12 की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है।
  • फोन को अगले महीने ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा।
  • स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी मिल सकती है।

OnePlus 12 की लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अगले महीने यानी दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस में कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी दी जा सकती है। इससे पहले कंपनी ने OnePlus 11 को लॉन्च किया था।

कब लॉन्च होगा स्मार्टफोन ?

OnePlus अगले महीने 10 साल पूरे करने वाला है। इस खुशी में स्मार्टफोन कंपनी ने 4 दिसंबर को मेगा इवेंट आयोजित करने जा रही है, जिसमें OnePlus 12 को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही मिड रेंज फोन OnePlus Ace 3 से भी पर्दा उठाया जा सकता है। बता दें कि Carl Pei और Pete Lau ने साल 2013 में साथ मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की थी।

OnePlus 12 के संभावित स्पेसिफिकेशन

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वनप्लस 12 कंपनी का प्रीमियम डिवाइस होगा। इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। डिवाइस में 6.82 इंच का पंच-होल कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48MP का अल्ट्रा-वाइड, 64MP OmbiVision OV64B टेलीफोटो लेंस और एक ऑप्टिकल सेंसर होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया जाएगा।

वनप्लस 12 में 5,400mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसको 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और ऑडियो जैक जैसे फीचर दिए जाएंगे। वहीं, यह फोन ColorOS 14 पर काम करेगा, जो Android 14 पर आधारित होगा।

इंडिया लॉन्च ?

OnePlus 12 को चार दिसंबर के दिन चीन में पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी तक इस फोन की इंडिया लॉन्चिंग से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि वनप्लस 12 को नए साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 55 से 60 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है।

OnePlus 11 की डिटेल

वनप्लस 11 को इस साल की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। फीचर पर नजर डालें, तो वनप्लस 11 में 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, डिवाइस में 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language