comscore
28 Nov, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Nokia G42 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और मिलने वाले फीचर्स

Nokia ने एक और बजट 5G स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की दिक्कत आने पर सर्विस सेंटर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। खूद से इस फोन के पार्ट्स बदले जा सकते हैं।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Jun 29, 2023, 08:50 AM IST | Updated: Jun 29, 2023, 08:57 AM IST

Nokia-G42-5G
Nokia-G42-5G

Story Highlights

  • Nokia G42 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है।
  • यह फोन रिपेयरेबिलिटी फीचर के साथ आता है।
  • फोन खराब होने पर सर्विस सेंटर ले जाने की जरूरत नहीं होगी।

HMD Global ने अपना पहला रिपेयरेबल (Repairable) 5G स्मार्टफोन Nokia G42 5G लॉन्च किया है। नोकिया का यह फोन क्विकफिक्स रिपेयरिबिलिटी फीचर से लैस है, जिसके लिए HMD Global ने iFixit के साथ साझेदारी की है। कंपनी का कहना है कि यूजर इस फोन के अफोर्डेबल पार्ट्स को खुद से रिपेयर कर पाएंगे। इससे पहले भी कंपनी Nokia G22 4G स्मार्टफोन को रिपेयरिबिलिटी फीचर के साथ लॉन्च कर चुकी है। इस फोन का हर पार्ट यूजर खुद से रिपेयर कर सकेंगे यानी फोन की स्क्रीन टूटने या फिर चार्जिंग पोर्ट बदलने आदि के लिए इसे सर्विस सेंटर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नोकिया इसके साथ फोन रिपेयर करने की गाइड देगा।

Nokia G42 5G के फीचर्स

नोकिया के इस फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलेगा। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1612 पिक्सल है और यह 90Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 450 निट्स तक की है और आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

Nokia G42 5G में Qualcomm Snapdragon 480 Plus 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसकी RAM और इंटरनल स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकेगा। फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टन के साथ आता है, जिसके साथ दो साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड मिलेगा।

नोकिया के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी यानी मेन कैमरा सेंसर मिलेगा। इसके साथ 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा मिलता है।

इस फोन के कैमरा के साथ नाइट मोड, डार्क विजन, ट्राईपॉड मोड, AI प्रोट्रेट, HDR, पर्सनलाइज्ड वाटरमार्क, OZO 3D ऑडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में कनेक्टिवीटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi, USB Type C पोर्ट मिलते हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी और 20W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।

कितनी है कीमत?

Nokia G42 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसके बेस मॉडल की कीमत 229 यूरो (लगभग 20,466 रुपये) है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 249 यूरो (लगभग 22,456 रुपये) में आता है। इसके बेस मॉडल को केवल यूरोपीय बाजार में उतारा गया है। अमेरिकी बाजार में इसका टॉप वेरिएंट ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। नोकिया के इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं यह अभी कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language