
MWC 2023: TCL ने अपने स्मार्टफोन 40 सीरीज के तहत कुल चार नए स्मार्टफोन को पेश किया गया है। इन र्टफोन के नाम TCL 40 XL, 40 XE 5G, 40 X 5G और TCL 406 हैं। इन हैंडसेट से पर्दा Mobile World Congress 2023 के दौरान उठाया गया है।ताते चलें कि MWC 2023 कार्यक्रम का आयोजन स्पेन के बार्सिलोना में किया जा रहा है। TCL इससे पहले अमेरिका के लास वेगिस में आयोजित Consumer Electronics Show (CES) 2023 के दौरान TCL के बारे में जानकारी दे चुका है।
TCL के हैंडसेट यह किफायती सेगमेंट में लॉन्च किए गए हैं और भारतीय बाजार में यह ब्रांड टीवी की बिक्री करती है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इन सभी हैंडसेट को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। अगर लॉन्च होगा तो यह कब तक लॉन्च होगा। MWC 2023 में पेश किए TCL के इन हैंडसेट के बारे में जानते हैं।
TCL 40 XL में 6.74 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस मोबाइल हैंडसेट में MediaTek Helio G37 चिपसेट, 4 GB RAM और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी की तरफ से इसमें 128Gb इंरनल स्टोरेज दी गई है और माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 50-megapixel का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। साथ ही इसमें 5-megapixel का कैमरा मिलेगा। इसकी कीमत 149 अमेरिकी डॉलर (करीब 12,349 रुपये) है।
टीसीएल के इस हैंडसेट में 6.65 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है। यह एक 5G हैंडसेट है। इस मोबाइल में 4Gb Ram और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 64 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी और माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का भी ऑप्शन है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर पर 13+2+2 Megapixel का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसकी कीमत अमेरिकी डॉलर 169 (लगभग 14,006 रुपये ) है।
TCL 40 X 5G में 6.56 इंच का IPS LCD HD+ स्क्रीन दिया गया है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है। इसमें Dimensity 700 चिपसेट मिलता है। इसमें 4 GB of RAM, 5,000mAh की बैटरी, 64 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें बैक पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। इसकी अमेरिकी डॉलर 199 (करीब16,496 रुपये) है।
इस स्मार्टफोन का ऐलान कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो 2023 में पेश हो चुका है। इस फोन में 6.6 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Android 13 OS के साथ आता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language