
Motorola फ्लिप डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहा है और उसका नाम Motorola Razr (2023) होगा। इस मोबाइल की लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का मुकाबला Samsung Galaxy Z Flip 5 से होगा। मोटोरोला ने बीते साल भी एक फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था और इस साल उसका अपग्रेड मॉडल लॉन्च करने जा रहा है।
Motorola Razr (2023) की लॉन्च डेट की बात करें तो 1 जून को एक कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। इस इवेंट का नाम Juno Announcement Reveal + Event Activation Launch हो सकता है। अभी तक इस स्मार्टफोन को लेकर अब तक कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है और कुछ रेंडर्स भी सामने आ चुके हैं। आइए इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन को जानते हैं।
Motorola Razr (2023) के संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसमें Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसे दमदार स्पीड देने का काम करेगी। बीते साल लॉन्च किए जा चुके मोटोरोला रेजर 2022 की तुलना में इस बार कई अपग्रेड देखने को मिलेंगे।
टिप्स्टर इवान ब्लास पहले ही मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के कोडनेम Venus का खुलासा कर चुके हैं। हालांकि अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है। इसमें कई फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन के देखने को मिल सकते हैं और एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया है कि इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलेगा।
Motorola Razr (2022) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का foldable OLED पैनल का इस्तेमाल किया है, जो पंच होल डिजाइन के साथ दस्तक देगा। इसमें डिस्प्ले अंदर की तरफ फ्लिप होकर बंद होगी। लीक्स रिपोर्ट में दावा किया है कि बाहर की तरफ इस्तेमाल होने वाले डिस्प्ले का साइज बीते साल लॉन्च किए गए फोन की तुलना में बड़ा हो सकता है। इसमें डुअल कैमरा के साथ LED flash लाइट मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language