
Motorola कंपनी 10 मार्च को Moto G73 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। मोटो जी73 5जी लॉन्च से पहले G सीरीज का एक नया फोन ऑनलाइन सामने आया है। इस स्मार्टफोन का नाम Moto G Stylus (2023) है, जो कि गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर स्पॉट किया गया है। जैसे कि नाम से समझ आता है Moto G Stylus (2023) फोन पिछले साल लॉन्च हुए Moto G Stylus (2022) का ही अपग्रेड वर्जन होगा।
Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G Stylus (2023) फोन गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। गीकबेंच साइट पर इस फोन का सिंगल कोर स्कोर 348 है, जबकि मल्टी-कोर स्कोर 1329 प्वाइंट्स है। लिस्टिंग के जरिए रिवील होता है कि यह फोन MediaTek MT6769V/CZ प्रोसेसर से लैस होगा। यह MediaTek Helio G88 प्रोसेसर हो सकता है।
फोन के 2 कोर की क्लॉक स्पीड 2.0GHz की है, जबकि 6 कोर की क्लॉक स्पीड 1.80GHz है। इसके साथ फोन में 4GB RAM मिल सकता है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस फोन को भी जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
हाल ही में कंपनी ने Moto G73 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म की थी। Moto G73 5G स्मार्टफोन 10 मार्च, 2023 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री Flipkart पर उपलब्ध होगी। बता दें कि स्मार्टफोन को जनवरी, 2023 में ही यूरोपियन मार्केट में पेश कर दिया गया था।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.5 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 930 चिपसेट मिलेगा। इस चिपसेट के साथ आने वाला यह भारत का पहला फोन होगा।
Moto G73 5G फोन Android 13 पर रन करेगा। फोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। कंपनी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट देगी, जिसकी मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन औक 8MP का डेप्थ कैमरा लगा होगा। सेल्फी के लिए फोन 16MP के फ्रंट कैमरे के सात लॉन्च होगा। इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में पावर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language