Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 03, 2025, 12:42 PM (IST)
Moto G 2026 और Moto G Power 2026 के रेंडर्स लीक हो गए हैं। मोटोरोला के ये अपकमिंग बजट स्मार्टफोन्स के डिजाइन का खुलासा हो गया है। इनका डिजाइन लगभग Moto G 2025 और Moto G Power 2025 के समान ही होंगे। डिजाइन के साथ-साथ फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Moto G100 फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
रेंडर्स में दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन सामने आ गया है। रिपोर्ट के अनुसार Moto G 2026 में 6.7 इंच का डिस्प्ले और Moto G Power 2026 में 6.8 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। मोटोरोला के इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में 50MP का मेन कैमरा मिलने की उम्मीद है, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिल सकता है। और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें
Moto G 2026 को XT2613-1 मॉडल नंबर के साथ लाया जाएगा। वहीं, Moto G Power 2026 का मॉडल नंबर XT2615-1 है। एंड्रॉइड हेडलाइंस की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो पावर मॉडल ज्यादा दमदार दिखता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। और पढें: Moto G06 Power 5G की पहली सेल आज, 681 रुपये महीने पर खरीदने का मौका
अन्य फीचर्स की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 16 पर रन करेंगे। मोटोरोला के इन स्मार्टफोन्स में मीडियाटेक डाइमेंशन 6400 मिलने की उम्मीद है। बता दें कि मोटो जी 2025 और जी पावर 2025 दोनों ने ऑप्शनल लेदर बैक मिलेगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन का अभी खुलासा नहीं हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है। साथ ही, समय के साथ-साथ फोन्स के खास फीचर्स भी टीज कर सकती है। स्मार्टफोन्स की सटीक कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे।