
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
itel कंपनी अपने बजट स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। जल्द ही कंपनी itel S23 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल लॉन्च तारीख रिवील नहीं हुई है, लेकिन लॉन्च से पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में 9,000 रुपये से कम की कीमत में दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन के फीचर्स कंपनी की साइट और Amazon पर लिस्ट हो गए हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 90Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।
कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर itel S23 स्मार्टफोन को फुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया है। इसके अलावा, फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर भी लाइव हो गई है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन की कीमत का भी खुलासा किया गया है। लिस्टिंग की मानें, तो फोन की कीमत 8,XXX रुपये होगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईटेल का अपकमिंग फोन 9,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च होगा। इसके अलावा, फोन में दो कलर ऑप्शन Mystery White और Starry Black मिलेंगे।
-6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले
-itel OS 8.6 OS
-8GB तक RAM व 8GB वर्चुअल रैम
-128GB स्टोरेज
-50MP प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आईटेल के इस फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में 8GB RAM और 16GB RAM के ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा, फोन में वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलेगा, जिसमें 4GB और 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है। साथ ही फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। अन्य सेंसर्स की जानकारी फिलहाल रिवील नहीं की गई है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G सपोर्ट मिलेगा। यह फोन itel OS 8.6 पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस और साइंड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language