
Honor 90 के साथ कंपनी ने सालों बाद भारतीय बाजार में वापसी की है। स्मार्टफोन को कई शानदार फीचर्स के साथ लाया गया है। इसके बाद अब कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स पर काम करना शुरू कर दिया है। HTech के CEO Madhav Sheth ने अपने पहले प्रोडक्ट लॉन्च के साथ-साथ कंपनी की भविष्य की प्लानिंग पर बात की है। उन्होंने यह भी बताया है कि कंपनी अपने आप को बाकी अन्य स्मार्टफोन ब्रांडों से कैसे अलग करेगा। आइये, डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं।
Financial Express की रिपोर्ट के अनुसार, Madhav Sheth ने बताया है कि कंपनी अपना अगला स्मार्टफोन इस साल के अंत में लॉन्च कर सकती है। उन्होंने फोन के फीचर्स और कीमत से संबंधित कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
Sheth के अनुसार, Honor अगले साल यानी 2024 की पहली तिमाही तक लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की योजना में है। उन्होंने कहा कि कंपनी तीन पार्टनर्स के साथ बात कर रही है। अभी किसी भी प्रकार के कन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी भारत में ब्रांड के संचालन और वितरण के लिए पहले ही 400 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।
कंपनी फोल्डेबल लाइनअप में एक नया फोन जोड़ने की योजना में है। CEO से भारत में कंपनी के फोल्डेबल फोन पर लॉन्च के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2024 की पहली छमाही में कम से कम एक फोल्डेबल लॉन्च होने की उम्मीद है। बता दें कि चीन में कंपनी के फोल्डेबल फोन उपलब्ध हैं। भारत में अभी सैमसंग, ओप्पो, मोटोरोला जैसी कंपनियां इस सेगमेंट में धमाल मचा रही हैं।
Honor के रोडमैप में स्मार्टफोन और फोल्डेबल लॉन्च के अलावा भी बहुत कुछ शामिल है। वह जल्द ही AIoT प्रोडक्ट की भी घोषणा करेगा। कंपनी की भविष्य की योजनाओं में ऑफलाइन बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाना भी शामिल है। इसके प्रोडक्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद पाएंगे।
CEO ने अन्य कंपनियों पर तंज कसते हुए कहा है कि भारत में Realme, Oppo, Samsung और OnePlus जैसे ब्रांड एक ही प्रोडक्ट को अलग-अलग नाम और मार्केटिंग स्ट्रेटजी के साथ बेच रहे हैं। भारत एक बड़ा बाजार है और आप यहां के यूजर्स को बेबकूफ नबीं बना सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language