
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
New State Mobile May Update आज यानी 25 मई को रोल आउट हो गया है। अपडेट के साथ लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई नए फीचर्स और बदलाव देखने को मिलेंगे। नया अपडेट iOS और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस के लिए लाया गया है। मई के अपडेट में प्लेयर्स को रीवैम्प Bounty Royale Mode, नए वेपन और ammo इंहासमेंट, बेहतर ग्राफिक्स और नए सर्वाइवर पास मिलेंगे। इससे गेमर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। आइये, अपडेट के साथ हुए बदलाव के बारे में डिटेल में जानते हैं।
New State Mobile के नए अपडेट में हुए कई बदलावों में सबसे खास लोकप्रिय “बाउंटी रोयाले” गेम मोड का रीमेक है। नए वर्जन में गनप्ले के मजे और तीव्रता को बढ़ाने के लिए AI प्लेयर्स को बाहर रखा गया है।
अब 32 ह्यूमन प्लेयर तक अब स्क्वाड बना सकते हैं और बिना किसी AI कैरेक्टर के एक दूसरे के सामने प्रतिस्पर्धा कर पाएंगे। “बाउंटी रॉयल” हर दिन 12:30 बजे से रात 8:30 बजे तक 8 घंटे के लिए खेला जा सकता है।
गेम मोड रीमेक के अलावा, अपडेट हाई-स्पेक डिवाइस के लिए अनलॉक किए गए हाई क्वालिटी वाले ग्राफिक्स ऑप्शन लेकर आया है। 90FPS का सपोर्ट करने वाले डिवाइस का यूज करने वाले प्लेयर अब विजुअल एक्सपीरियंस में सुधार करने के लिए हाई-क्वालिटी वाले ग्राफिक ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं।
MG5 एक पावरफुल लाइट मशीन गन (LMG) को गेम में जोड़ा गया है। MG5 7.62 मिमी गोला बारूद का यूज करता है और सभी New State Mobile India के मैप पर पाया जा सकता है। प्लेयर “डेडिकेटेड एक्सटेंडेड मैग” कस्टमाइजेशन को अप्लाई करके MG5 की क्षमताओं को और बढ़ा सकते हैं। इससे मैगजीन की कैपेसिटी 50 राउंड से बढ़ाकर 100 राउंड हो जाएगी।
साथ ही नया सर्वाइवर पास Vol.19 जारी किया गया है, जिसमें GLC गुट के “ब्लॉकर” को नायक के रूप में दिखाया गया है। प्लेयर सभी पास लेवल को प्राप्त करके रिवॉर्ड पा सकते हैं और ब्लॉकर की कैरेक्टर स्किन पा सकते हैं। लीगेसी पास में अपग्रेड करने से प्लेयर्स “इंपीरियल गार्ड सेट” को फिर से खरीद पाएंगे।
New State Mobile में आए इन अपडेट के साथ अब गेम खेलने का मजा दो गुना हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप सुह गेम नहीं खेल पा रहे थे तो परेशान न हों। अपडेट के लिए चलते गेम के सरवर डाउन थे। अब आप गेम को अपडेट करके खेल सकते हैं।
Author Name | Mona Dixit
Select Language