Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 10, 2024, 11:56 AM (IST)
Free Fire MAX में एक नया इवेंट शुरू हुआ है। यह इवेंट गेमर्स को Lore Train Rollin एनिमेशन इफेक्ट, FFCS The Disciple बैकपैक और Anemo Limelight ग्रेनेड पाने का मौका दे रहा है। इवेंट में प्लेयर्स को और भी आइटम मिल रहे हैं। गेमर्स के पास रिवॉर्ड पाने का यह अच्छा मौका है। बता दें कि इवेंट सीमित समय के लिए लाइव हुआ है। इस इवेंट में प्लेयर्स को प्राइज पूल में से दो आइटम को हटाना होगा। इससे आप समझ गए होंगे कि इस इवेंट को फेडेड व्हील के तौर पर लाया गया है। इस इवेंट की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire MAX में इस Train Arr Animation इवेंट को 5 जुलाई, 2024 को पेश किया गया था। इवेंट गेम में 10 दिनों तक रहने वाला है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स अभी भी रिवॉर्ड पा सकते हैं। हालांकि, उनके पास इसके लिए ज्यादा समय नहीं है। यह एक फेडेड व्हील इवेंट है। बाकी फेडेड व्हील की तरह ही इसमें भी प्लेयर्स को प्राइज पूल में से दो आइटम को हटाना होगा। आप उन आइटम को हटा सकते हैं, जिन्हें पाना नहीं चाहते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
इसके बाद जो प्राइज पूल बचेगा, उसमें से प्लेयर्स को रिवॉर्ड मिलेंगे। रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा और हर स्पिन के लिए डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। एक बार स्पिन करने पर जो आइटम आपको मिलेगा, वह दोबार स्पिन पर नहीं दिया जाएगा। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका