comscore

Free Fire Max में नहीं लगा पा रहे हेडशॉट, एक्यूरेसी सुधारने के लिए अपनाएं ये Tips

Free Fire Max में जीतना है, तो एक्यूरेसी को बेहतर बनाना जरूरी है। हमने नीचे कुछ टिप्स दिए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप एक्यूरेसी को सुधार सकते हैं और जीत अपने नाम कर सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 28, 2025, 09:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। हालांकि, इस एक्शन में सर्वाइव करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसमें बने रहने के लिए सटीक निशाना लगाना आना चाहिए। यह तभी संभव है, जब आपकी एक्यूरेसी अच्छी हो। यदि आपकी यह स्किल बेहतर नही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस लेख में कुछ काम के टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप एक्यूरेसी को सुधार कर बेहतर निशाना लगा पाएंगे। news और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, मुफ्त में मिल रही Moco Month व्हीकल स्किन

Free Fire Max Tips

टिप 1. Free Fire Max में जीतने के लिए एक्यूरेसी का बेहतर होना बहुत जरूरी है। इस स्किल को सुधारने के लिए गेम की Sensitivity सेटिंग में जाकर रेड डॉट सेट करें और TPP को 85 से बढ़ा दें। इससे Aim करना आसान हो जाएगा और निशाना लगाने में भी आसानी होगी। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 22 January 2026 : आज Bundle-Skins मिल रही फ्री, ऐसे करें रिडीम

टिप 2. गेम में एक्यूरेसी बढ़ानी है, तो कस्टम सेटिंग में बदलाव करना अनिवार्य है। आप गेम में 2 फिंगर की जगह Claw सेटअप का इस्तेमाल करें। शुरुआत में थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन बाद में आपका हाथ सेट हो जाएगा और निशाना लगाने में आसानी होगी। news और पढें: Free Fire Max में Bura Na Mano Emote पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

टिप 3. क्रॉसहेयर को सही प्लेस करने से भी एक्यूरेसी को बढ़ाया जा सकता है। जब भी मैच खेलें, तो निशाना लगाने के लिए क्रॉसहेयर को दुश्मन के सिर पर प्लेस करें। इससे आपकी एक्यूरेसी में सुधार होना शुरू हो जाएगा।

टिप 4. आप फ्री फायर में एक्यूरेसी बढ़ाने के लिए ड्रैग शूट ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे हेडशॉट लगने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे विरोधी एक बार में ढेर हो जाएगा। इसे परफॉर्म करने के लिए जॉय स्टिक को ऊपर की ओर पुश करें।

टिप 5. “प्रैक्टिस। जी हां, एक्यूरेसी में सुधार लाने के लिए अभ्यास करना बहुत जरूरी है। इसके बिना स्किल को बेहतर नहीं बनाया जा सकता है। गेम में लगातार हेडशॉट लगाने का प्रयास करें और ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें। इससे आपके स्किल शार्प होंगे और जीत आपके नाम होगी।