Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 19, 2024, 08:19 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes Today For 19 December 2024: फ्री फायर मैक्स में वेपन स्किन, पेट, इमोट, बंडल, कैरेक्टर, आउटफिट और डायमंड्स को मुफ्त में पाने के लिए अलग-अलग रास्ते तलाशते रहते हैं। ऐसे में कई गेमर्स इवेंट का सहारा लेकर आइटम प्राप्त करते हैं, तो कई रिडीम कोड का इंतजार करते हैं। रिडीम कोड ऐसे गेमिंग कोड हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके फ्री में बहुत पाया जा सकता है। इन्हें रिडीम करने के लिए न तो टास्क परफॉर्म करना पड़ता है और न ही डायमंड यूज करने पड़ते हैं। और पढें: Free Fire Max में The Swan Emote आधे Diamonds में करें Claim, जानें कैसे
Free Fire Max रिडीम कोड को खासतौर पर गेमर्स के लिए रोजाना रिलीज किया जाता है। इनकी संख्या 12 से 16 अंक के बीच होती है। इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। ये पहले आओ और पहले पाओ नियम पर काम करते हैं और 500 गेमर्स के लिए उपलब्ध होते हैं। यदि आपको भी रिडीम कोड का इंतजार रहता है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां आपको आज यानी 19 दिसंबर, 2024 के रिडीम कोड की पूरी लिस्ट मिलेगी। और पढें: Free Fire Max में आया स्पेशल इवेंट, फ्री में मिल रहा SATORU GOJO बंडल
गरेना फ्री फायर मैक्स कोड हर रीजन में अलग होते हैं। इस कारण एक रीजन के कोड को दूसरे रीजन में रिडीम नहीं किया जा सकता है। गेमर्स को रिडीम कोड जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि ये स्पेशल गेमिंग कोड तय समय के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। और पढें: Free Fire Max OB52 Update: Thorny Desire Bundle से लेकर Foxlight Phantom Bundle तक गेम में ये 3 शानदार बंडल्स की एंट्री