Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 28, 2025, 08:36 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes For 28 October 2025: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड गेमर्स के लिए हैं। इन खास गेमिंग कोड से गेम में मिलने वाले आइटम्स जैसे स्किन, ग्लू वॉल, इमोट, बंडल, आउटफिट, पेट और कैरेक्टर आदि को मुफ्त में अनलॉक किया जा सकता है, जिनके लिए आमतौर पर डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं। यही मुख्य कारण है कि कोड्स हमेशा डिमांड में बने रहते हैं। और पढें: Free Fire Max में Corrupted Vein Bundle पाने का सुनहरा मौका, आधे Diamonds में बनेगा काम
आप Free Fire Max लवर हैं और फ्री आइटम्स पाने की चाह रखते हैं, तो यह खबर आपके मतलब की है। हम आपको यहां आज यानी 28 अक्टूबर 2025 के रिडीम कोड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका उपयोग करके आप शानदार आइटम अपने नाम कर सकेंगे। चलिए नए गेमिंग कोड पर डालते हैं एक नजर… और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 27 October: आज मिल रहे हैं फ्री Diamonds और एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स
F5H9J1K8L4P2O6I3
F8S3D7F4G1H5J9K2
F3L7P2O6I4U8Y1T5
F4Q8W2E6R1T5Y9U3
F7A1S5D9F2G6H3J7
F2Z6X3C7V1B5N8M4
F9A4S8D2F6G3H7J1
F9S2D6F3G7H1J4K8
F1L5P9O3I7U2Y4T8
F1Z5X9C3V7B2N6M8
F6Q1W5E9R3T7Y2U4
F3H8J4K1L7P5O2I9 और पढें: Free Fire Max आधे Diamonds में Shuffling Emote पाने का मौका, ऐसे करें Claim
इस गेमिंग आर्टिकल में बताए गए रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं। इन कोड का टाइम फिक्स होता है, जिसके खत्म होने पर कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इसलिए कोड्स को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है।
गेमिंग कोड से रिवॉर्ड पाना है, लेकिन कोड रिडीम करना नहीं आता है, तो यह लेक आपके काम आने वाला है। हम आपको यहां कोड रिडीम करने का पूरा तरीका स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे।
1. ईनाम पाने के लिए गरेना की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन कर लें।
2. इस साइट में फेसबुक या गूगल आईडी का इस्तेमाल करके लॉग-इन करें।
3. अब स्क्रीन पर एक बॉक्स आएगा, उसमें आज का कोड एंटर कर दें।
4. फिर कंफर्म करके सबमिट करिए।
5. इसके बाद गेमिंग कोड रिडीम हो जाएगा और रिवॉर्ड आपके गेमिंग अकाउंट में जुड़ जाएगा।
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड को रिलीज करने का मकसद गेमर्स को फायदा पहुंचाना और उनके अनुभव को बेहतर बनाना है। इन कोड से गेमर्स को फ्री आइटम मिलते हैं, जिनका उपयोग करके वे मैच जीत सकते हैं। साथ ही, अलग पहचान पा सकते हैं।