comscore
News

Free Fire MAX में मिल रहा Scorpio Backpack, जानें कैसे पा सकते हैं आप

Free Fire MAX में एक नया इवेंट शुरू हो गया है, जो फेडेड व्हील की तरह है। प्लेयर्स को इसमें रिवॉर्ड के तौर पर शानदार बैकपैक मिल रहा है। इसके अलावा, और भी कई आइटम पा सकते हैं।

Highlights

  • Free Fire MAX का यह इवेंट 16 मई तक चलेगा।
  • इसमें स्पिन करके प्लेयर्स को रिवॉर्ड जीतना होगा।
  • हर स्पिन में एक अलग आइटम दिया जाएगा।
Free-Fire-MAX-Codes


Garena Free Fire MAX में इस हफ्ते एक से एक अच्छे आइटम पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स के पास अपने इन-गेम कलेक्शन में Scorpio Backpack जैसे आइटम जोड़ने का अच्छा मौका है। इस इवेंट में गेमर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए कोई टास्क पूरा करने की जरूरत नहीं है। वे स्पिन करके अपने लक के अनुसार, प्राइज पूल से कोई भी ईनाम जीत सकते हैं। Also Read - Free Fire MAX में Sublime Scorpio MP स्किन पाने का मौका, जानें कैसे

गेमर्स को स्पिन करने के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करनी होगी, जो कि असली के पैसों से आते हैं। हालांकि, यह गेमर्स के लिए घाटे का सौदा नहीं है, क्योंकि नए इवेंट में कम डायमंड खर्च करके वे शानदार और एक्सक्लूसिव आइटम अपने नाम कर सकते हैं। इवेंट के बारे में डिटेल में जानने और रिवॉर्ड पाने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Free Fire MAX में Scorpio Gloo Wall पाने का शानदार मौका, जानें कैसे

Free Fire MAX का नया इवेंट

फ्री फायर मैक्स के इंडियन सर्वर पर दूसरा Knockout इवेंट कल यानी 10 मई, 2023 से शुरू हो गया है। यह 16 मई तक लाइव रहेगा। इसका मतलब है कि अभी प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए काफी समय है। इवेंट में मिल रहे प्राइज पूल की लिस्ट नीचे दी गई है। Also Read - Free Fire MAX में आया नया मोको स्टोर, मिल रहे कई धमाल रिवॉर्ड

रिवॉर्ड की लिस्ट

  • Scorpio Backpack
  • 2x Cube Fragments
  • Diamond Royale Voucher
  • 3x Pet Food

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह इवेंट फेडेड व्हील की तरह है। हर बार स्पिन करने पर प्लेयर्स को प्राइज पूल में से कोई एक रिवॉर्ड मिलेगा। एक आइटम दोबार स्पिन करने पर नहीं दिया जाएगा। साथ ही, स्पिन की कीमत भी बढ़ती जाएगी।

स्पिन की कीमत

पहले स्पिन के लिए नौ डायमंड, दूसरे स्पिन के लिए 19 डायमंड, तीसरे स्पिन के लिए 49 डायमंड और चौथे स्पिन के लिए 199 डायमंड खर्च करने होंगे। इसका मतलब है कि गेमर्स कुल 276 डायमंड खर्च करके चार आइटम पा सकते हैं। यह एक अच्छा और सस्ते में आइमट पाने का बहुत ही शानदार मौका है।

इस तरह करें स्पिन और पाएं रिवॉर्ड

  • इस इवेंट तक पहुंचने और स्पिन करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करें।
  • उसके बाद इवेंट सेक्शन में जाएं और Project Crimson पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे।
  • उनमें से Scorpio Backpack सिलेक्ट करें। फिर स्क्रीन पर आ रहे Go to बटन पर क्लिक करें।
  • अब इवेंट लोड हो जाएगा। अब स्पिन करते जाएं और एक के बाद एक रिवॉर्ड अपने अकाउंट में कलेक्ट कर लें।

अगर आपके पास पर्याप्त डायमंड नहीं हैं तो बता दें कि इस समय गेम में टॉप-अप इवेंट भी चल रहा है। इसके जरिए आप कम रुपये में डायमंड खरीद सकते हैं और ऐसा करने पर आपको एक रिवॉर्ड भी मिलेगा।

  • Published Date: May 11, 2023 1:37 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.