Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 03, 2026, 04:06 PM (IST)
और पढें: Free Fire Max में मिल रही Platinum Divinity और Green Flame Draco स्किन, पाने के लिए करें ये काम
Free Fire Max अपने ग्राफिक्स और गेमप्ले ही नहीं बल्कि इमोट, वेपन स्किन, ग्लू वॉल, पेट और कैरेक्टर जैसे आइटम की वजह से बहुत पॉपुलर है। इन आइटम के इस्तेमाल से गन में अलग पहचान मिलती है। साथ ही, मैच भी जीते जा सकते हैं। हालांकि, इन आइटम को अनलॉक करने के लिए अच्छे-खासे Diamond खर्च करने पड़ते हैं, मगर Daily Special से गेमिंग आइटम्स को बहुत सस्ते में अनलॉक किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री मिल रहे Emote और Loot Box, ऐसे करें Claim
Free Fire Max का Daily Special गेमर्स के लिए है। यह स्पेशल स्टोर हर दिन अपडेट होता है। इसमें मिलने वाले आइटम्स पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाता है। इससे आइटम्स को आधी कीमत में क्लेम किया जा सकता है। आइए आज के डेली स्पेशल में मिलने वाले आइटम पर डालते हैं एक नजर और जानते हैं कीमत… और पढें: Free Fire Max में एक्टिव हुआ Daily Special स्टोर, आधी कीमत में मिल रहा Booyah इमोट
फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल रोज अपडेट होता है। इसके साथ गेमिंग आइटम भी बदल जाते हैं। इस कारण गेमर्स को जल्दी से जल्दी आइटम खरीदने की सलाह दी जाती है।