Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 19, 2023, 08:30 PM (IST)
Free Fire MAX पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को रोजाना लाखों यूजर्स खेलते हैं। हालांकि, कई प्लेयर्स ऐसे भी हैं, जो गलत तरीके से डायमंड हासिल करने के साथ-साथ अन्य प्लेयर्स के डायमंड चुराने का प्रयास करते हैं। इससे गेम की इमेज खराब होती है और प्लेयर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस नहीं मिलता है। इस ही वजह से अब गेम डेवलपर Garena ने एंटी-चीट पॉलिसी को सख्त किया है। और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक
गेम डेवलपर गरेना का मानना है कि Free Fire MAX में गलत तरीके से डायमंड प्राप्त करने की वजह से प्लेयर्स को अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा एडवांटेज मिलती है। इस ही कारण गेम की एंटी-चीट पॉलिसी को सख्त किया गया है। अब उन प्लेयर्स के अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा, जो डायमंड प्राप्त करने के लिए अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 27 November 2025: आ गए एक्टिव कोड, बिना Diamond के पाएं Pet-Crates
यदि आप भी डायमंड पाने के लिए गलत तरीका अपनाते हैं, तो बंद कर दें। नहीं तो आपका अकाउंट भी बैन हो जाएगा। आपकी गेम की प्रोग्रेस भी खत्म हो जाएगी। आप दोबारा नया अकाउंट नहीं बना पाएंगे। और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
अगर आप नहीं चाहते कि आपका अकाउंट बैन हो तो भूलकर भी ये काम न करें :
1. डायमंड पाने के लिए थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना।
2. अपनी लॉग-इन आईडी और पासवर्ड शेयर करना।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप रिडीम कोड्स के साथ-साथ गेम इवेंट में भाग लेकर भी मुफ्त में डायमंड हासिल कर सकते हैं।
गेम डेवलपर का कहना है कि डायमंड को हमेशा इन-गेम शॉप जैसे ऑफिशियल स्टोर से खरीदा चाहिए। इससे डेटा लीक या फिर डायमंड चोरी की संभावना न के बराबर हो जाती है। यदि समझ न आ रहा कि डायमंड वाली साइट ओरिजनल है या फिर फेक, तो ऐसे में गरेना कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट करें।
फ्री फायर इंडिया गेम जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है। अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है इस गेम को इस महीने के अंत में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि फ्री फायर को पिछले साल भारत में बैन किया गया था।