comscore

Free Fire MAX में डायमंड पाने के लिए करते हैं ये काम, हमेशा के लिए बैन हो जाएगा अकाउंट

Free Fire MAX की एंटी-चीट पॉलिसी को सख्त किया गया है। Garena का कहना है कि अब अगर कोई डायमंड पाने के लिए गलत तरीका अपनाता है, तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 19, 2023, 08:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX की एंटी-चीट पॉलिसी सख्त हो गई है।
  • अब डायमंड पाने के लिए प्लेयर्स गलत तरीकों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
  • अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया, तो उसके अकाउंट को बैन कर दिया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को रोजाना लाखों यूजर्स खेलते हैं। हालांकि, कई प्लेयर्स ऐसे भी हैं, जो गलत तरीके से डायमंड हासिल करने के साथ-साथ अन्य प्लेयर्स के डायमंड चुराने का प्रयास करते हैं। इससे गेम की इमेज खराब होती है और प्लेयर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस नहीं मिलता है। इस ही वजह से अब गेम डेवलपर Garena ने एंटी-चीट पॉलिसी को सख्त किया है। news और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock

बैन हो जाएगा आपका अकाउंट

गेम डेवलपर गरेना का मानना है कि Free Fire MAX में गलत तरीके से डायमंड प्राप्त करने की वजह से प्लेयर्स को अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा एडवांटेज मिलती है। इस ही कारण गेम की एंटी-चीट पॉलिसी को सख्त किया गया है। अब उन प्लेयर्स के अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा, जो डायमंड प्राप्त करने के लिए अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं

यदि आप भी डायमंड पाने के लिए गलत तरीका अपनाते हैं, तो बंद कर दें। नहीं तो आपका अकाउंट भी बैन हो जाएगा। आपकी गेम की प्रोग्रेस भी खत्म हो जाएगी। आप दोबारा नया अकाउंट नहीं बना पाएंगे। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे

भूलकर भी न करें ये गलती

अगर आप नहीं चाहते कि आपका अकाउंट बैन हो तो भूलकर भी ये काम न करें :

1. डायमंड पाने के लिए थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना।
2. अपनी लॉग-इन आईडी और पासवर्ड शेयर करना।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप रिडीम कोड्स के साथ-साथ गेम इवेंट में भाग लेकर भी मुफ्त में डायमंड हासिल कर सकते हैं।

हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदें डायमंड

गेम डेवलपर का कहना है कि डायमंड को हमेशा इन-गेम शॉप जैसे ऑफिशियल स्टोर से खरीदा चाहिए। इससे डेटा लीक या फिर डायमंड चोरी की संभावना न के बराबर हो जाती है। यदि समझ न आ रहा कि डायमंड वाली साइट ओरिजनल है या फिर फेक, तो ऐसे में गरेना कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट करें।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

Free Fire India की डिटेल

फ्री फायर इंडिया गेम जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है। अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है इस गेम को इस महीने के अंत में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि फ्री फायर को पिछले साल भारत में बैन किया गया था।