comscore
12 Sep, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Free Fire Emote Capsule event: फ्री में पाएं Monster इमोट समेत कई धांसू रिवॉर्ड

Free Fire Emote Capsule Event शुरू हो गया है। इस इवेंट में फ्री फायर प्लेयर्स के पास कई धांसू रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है, जिनमें मॉन्स्टर कैप्सूल बॉल्स, इमोट समेत कई रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Sep 12, 2023, 09:15 PM IST

Emote-Capsule
Emote-Capsule

Story Highlights

  • Free Fire के लिए नया कैप्सूल इवेंट शुरू हुआ है।
  • इस इवेंट में भाग लेकर प्लेयर्स कई धांसू रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं।
  • प्लेयर्स को इसमें इमोट्स, कैप्सूल बॉल्स समेत कई रिवॉर्ड मिलेंगे।

Free Fire में नया Emote Capsule इवेंट शुरू होने वाला है। इस इवेंट में गेमर्स को Monster इमोट्स के साथ-साथ चार अन्य रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं। इस इवेंट में भाग लेने वाले प्लेयर्स को गरेना की तरफ से ये रिवॉर्ड दिए जाएंगे। फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स खेलने वाले प्लेयर्स को इस इवेंट में भाग लेने के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करना होगा। डायमंड खर्च करके प्लेयर्स को फ्री स्पिन का मौका मिलेगा। वहीं, जल्द ही फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) को लॉन्च किया जाएगा। इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर शुरू हो चुका है।

इस इवेंट में कैप्सूल बॉल्स के साथ-साथ एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट्स जैसे कि LOL, निओन साइन Lead, घोस्ट फ्लोट समेत कई और रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं। फ्री फायर का यह इवेंट 11 सितंबर 2023 से लेकर 24 सितंबर 2023 तक चलेगा। इसमें सिंगल स्पिन के लिए प्लेयर्स को 9 डायमंड्स खर्च करने होंगे। इसके अलावा एक स्टार कैप्सूल बॉल में 40 का सेट मिलेगा, जिसमें ब्लू, ऑरेंज और पर्पल कैप्सूल बॉल्स शामिल हैं। इसके साथ पांच ग्रैंड प्राइज मिल सकते हैं, जिनमें मॉन्सटर क्लबिंग, हैलो, पावर ऑफ मनी, चैलेंजर, डैंजरस गेम मिल सकते हैं। इसके अलावा प्लेयर्स के पास अन्य कैप्सूल बॉल्स समेत कई और प्राइजेज मिल सकते हैं।

मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स

  1. LOL – 12x ऑरेंज कैप्सूल, 25x पर्पल कैप्सूल और 60x ब्लू कैप्सूल बॉल्स
  2. Neon Sign Lead– 12x ऑरेंज कैप्सूल, 25x पर्पल कैप्सूल और 60x ब्लू कैप्सूल बॉल्स
  3. Ghost Float Travel– 12x ऑरेंज कैप्सूल, 25x पर्पल कैप्सूल और 60x ब्लू कैप्सूल बॉल्स
  4. Doggie – 8x ऑरेंज कैप्सूल, 15x पर्पल कैप्सूल और 40x ब्लू कैप्सूल बॉल्स
  5. Skateboard Swing – 8x ऑरेंज कैप्सूल, 15x पर्पल कैप्सूल और 40x ब्लू कैप्सूल बॉल्स
  6. Victorious Eagle – 5x ऑरेंज कैप्सूल, 10x पर्पल कैप्सूल और 20x ब्लू कैप्सूल बॉल्स
  7. Switching Steps – 1x ऑरेंज कैप्सूल, 5x पर्पल कैप्सूल और 15x ब्लू कैप्सूल बॉल्स
  8. Battle In Style – 1x ऑरेंज कैप्सूल, 5x पर्पल कैप्सूल और 15x ब्लू कैप्सूल बॉल्स
  9. Dragon Bite Backpack – 12x पर्पल कैप्सूल और 25x ब्लू कैप्सूल बॉल्स
  10. Jewel Axe – 12x पर्पल कैप्सूल और 25x ब्लू कैप्सूल बॉल्स
  11. Pan Rave Skater – 8x पर्पल कैप्सूल और 20x ब्लू कैप्सूल बॉल्स
  12. Dragon Bite Loot Box – 8x पर्पल कैप्सूल और 20x ब्लू कैप्सूल बॉल्स
  13. Cataclysm (UMP) Weapon Loot Crate – 2x पर्पल कैप्सूल बॉल्स
  14. Hurricane Delivery (MAG-7) Weapon Loot Crate – 3x ब्लू कैप्सूल बॉल्स

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language