01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI में विनिंग स्ट्रीक बनाए रखने में आ रही दिक्कत, गेम खेलते समय ध्यान रखें ये Tips

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में विनिंग स्ट्रीक बनाए रखने में आपको दिक्कत आ रही है, तो टेंशन न लें। हमने नीचे कुछ टिप्स बताए हैं, जो आपके काम आएंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 25, 2025, 12:12 PM IST

BGMI-7

BGMI (Battlegrounds Mobile India) शानदार मोबाइल गेम है। इसके ग्राफिक्स जबरदस्त हैं। इसमें प्लेयर्स के बीच इंटेंस बैटल देखने को मिलती है। हालांकि, इस गेम में विनिंग स्ट्रीक बरकरार रखना बहुत मुश्किल है। यदि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो गेम में लगातार जीत हासिल की जा सकती है। हम इस आर्टिकल में कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे मैच में सर्वाइव करने के साथ जीत अपने नाम की जा सकेगी। आइए जानते हैं…

BGMI Tips To Maintain Wining Streak

हॉट जोन

बीजीएमआई की हॉट जोन ऐसी लोकेशन होती हैं, जहां गेमर्स की संख्या बहुत ज्यादा होती है। इस कारण ज्यादातर प्लेयर्स लैंड करते ही नॉक आउट हो जाती है। इससे बेहतर है कि ऐसी जगह लैंड करना चाहिए, जहां पर प्लेयर्स की तादाद कम हो। इससे सर्वाइविंग आइटम कलेक्ट करने का पूरा चांस मिलेगा।

बॉम्ब

गेम में मिलने वाले एक्सप्लोसिव ग्रेनेड को जरूर कलेक्ट करें। इसकी मदद से आप घर या छोटी जगह पर छिपे दुश्मन को आसानी से किल कर सकते हैं। वहीं, स्मोक ग्रेनेड को कलेक्ट करना न भूलें। इस आइटम को आप ओपन स्पेस फाइट के दौरान बचकर निकल सकते हैं और घायल हुए टीम-मेट को हील भी कर पाएंगे।

मैप

बीजीएमआई में अक्सर देखा गया है कि कई खिलाड़ी मैप के कम होने पर ध्यान नहीं देते हैं। इस वजह वे नॉक आउट हो जाते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए हमेशा मैप पर ध्यान दें। श्रिंक होने पर तुरंत सर्किल में पहुंचें। इससे आप विरोधियों पर नजर रख पाएंगे और मौका मिलने पर उन्हें गेम से बाहर भी कर सकेंगे।

TRENDING NOW

अभ्यास

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम खेलने में महारत हासिल करनी है, तो अभ्यास करना बहुत जरूरी है। इससे आप गेम के डायनेमिक्स समझ सकेंगे। साथ ही, आपकी स्किल और Aim में सुधार होगा, जिससे आप आसानी से निशाना लगा पाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language