02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI में पाएं Rimuru Backpack और Parachute जैसे कई आइटम, जानें कैसे

BGMI (battlegrounds Mobile india) में आए Tensura Crate में प्लेयर्स को Rimuru Backpack और Parachute जैसे कई धमाल आइटम रिवॉर्ड के तौर मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Nov 28, 2024, 10:05 AM IST

BGMI (7)

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में एक नया Tensura Crate आ गया है। इसमें प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर Rimuru Backpack, Rimuru Parachute, Demon Lord Rimuru set जैसे धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। जैसा कि हमने बताया है कि यह एक क्रेट है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए ड्रॉ करना होगा और ड्रॉ के लिए UC यानी इन-गेम करेंसी खर्च करनी होगी। हालांकि, बता दें कि ड्रॉ की कीमत पर इस समय धमाल डिस्काउंट मिल रहा है। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं।

BGMI Tensura Crate

BGMI में Tensura Crate आज यानी 28 नवंबर, 2024 को लाइव हो गया है। यह क्रेट 27 दिसंबर, 2024 तक चलेगा। प्लेयर्स को इस क्रेट में कई सारे रिवॉर्ड मिल रहे हैं। हर बार ड्रॉ करने पर प्राइज लिस्ट में से एक रेंडम रिवॉर्ड दिया जाएगा। हालांकि, कुछ निश्चित संख्या में ड्रॉ करने पर लोकप्रिय बैटल रॉल गेम का डेवलपर Krafton तय आइटम भी रिवॉर्ड के तौर पर दे रहा है।

रिवॉर्ड लिस्ट

  • Rimuru Backpack
  • Rimuru Parachute
  • Demon Lord Rimuru set
  • Veldora – (M16A4)
  • Rimuru Set
  • Anti- Magic Mask
  • Rimuru- Pan
  • Energy Drink Rimuru Headpiece
  • Range Headpeice
  • Rimuru Helmet
  • Rimuru Motorcycle
  • Modification Material

यहां बताए गए आइटम के अलावा रिवॉर्ड में और भी काफी कुछ मिल रहा है। वहीं, 20 बार ड्रॉ करने पर Rimuru Avatar, 50 बार ड्ऱॉ करने पर Rimuru Headpiece, 150 बार ड्रॉ करने पर Modification Material और 200 ड्रॉ करने पर Veldora- M16A4 रिवॉर्ड के तौर पर दिया जा रहा है।

TRENDING NOW

ड्रॉ की कीमत

इस क्रेट में ड्रॉ की कीमत कम है। ड्रॉ पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। गेमर्स 50 प्रतिशत छूट के साथ 90 की जगह मात्र 45 UC में एक ड्रॉ कर सकते हैं। वहीं, 10 + 1 ड्रॉ के सेट की कीमत 810 UC है।

इवेंट तक पहुंचने का तरीका

  • इस इवेंट तक पहुंचने के लिए प्लेयर्स को सबसे पहले अपने डिवाइस में बीजीएमआई ओपन करना होगा।
  • उसके बाद लॉबी में क्रेट के आइकन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही राइट साइड में सारे क्रेट की लिस्ट आ जाएगी।
  • इनमें से Tensura Crate पर क्लिक करें।
  • अब आप इवेंट पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां से इवेंट की सभी डिटेल पा सकते हैं।
  • साथ ही, ड्रॉ करके रिवॉर्ड भी हासिल कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language