Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 28, 2024, 10:05 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में एक नया Tensura Crate आ गया है। इसमें प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर Rimuru Backpack, Rimuru Parachute, Demon Lord Rimuru set जैसे धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। जैसा कि हमने बताया है कि यह एक क्रेट है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए ड्रॉ करना होगा और ड्रॉ के लिए UC यानी इन-गेम करेंसी खर्च करनी होगी। हालांकि, बता दें कि ड्रॉ की कीमत पर इस समय धमाल डिस्काउंट मिल रहा है। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: BGMI 4.1 update: मिले नए हथियार, मैप में भी बदलाव और साथ में हॉरर सरप्राइज, जानिए सब कुछ
BGMI में Tensura Crate आज यानी 28 नवंबर, 2024 को लाइव हो गया है। यह क्रेट 27 दिसंबर, 2024 तक चलेगा। प्लेयर्स को इस क्रेट में कई सारे रिवॉर्ड मिल रहे हैं। हर बार ड्रॉ करने पर प्राइज लिस्ट में से एक रेंडम रिवॉर्ड दिया जाएगा। हालांकि, कुछ निश्चित संख्या में ड्रॉ करने पर लोकप्रिय बैटल रॉल गेम का डेवलपर Krafton तय आइटम भी रिवॉर्ड के तौर पर दे रहा है। और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट
यहां बताए गए आइटम के अलावा रिवॉर्ड में और भी काफी कुछ मिल रहा है। वहीं, 20 बार ड्रॉ करने पर Rimuru Avatar, 50 बार ड्ऱॉ करने पर Rimuru Headpiece, 150 बार ड्रॉ करने पर Modification Material और 200 ड्रॉ करने पर Veldora- M16A4 रिवॉर्ड के तौर पर दिया जा रहा है। और पढें: BGMI ने Taco Bell से मिलाया हाथ, Meals पर मिलेगा 50 प्रतिशत तक का Discount
इस क्रेट में ड्रॉ की कीमत कम है। ड्रॉ पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। गेमर्स 50 प्रतिशत छूट के साथ 90 की जगह मात्र 45 UC में एक ड्रॉ कर सकते हैं। वहीं, 10 + 1 ड्रॉ के सेट की कीमत 810 UC है।