
BGMI Redeem Codes: Battlegrounds Mobile India के प्लेयर्स के लिए गेम में मिलने वाले कॉस्मेटिक आइटम बहुत जरूरी होते हैं। इन
आइटम्स की मदद से न सिर्फ उन्हें गेम जीतने में मदद मिलती है, बल्कि इनका यूज करके वे अपने गेम को मजेदार भी बना सकते हैं। रिडीम कोड फ्री में कॉस्मेटिक आइटम पाने का सबसे आसान तरीका है। डेवलपर Krafton ने पहली बार ऑफिशियल रिडीम कोड्स जारी किए हैं। कंपनी ने ऑफशियल रिलीज जारी की है। इसमें दावा किया गया है कि रिलीज में दिए गए कोड के जरिए गेमर्स कई एक्सक्लूसिव आइटम पा सकते हैं। आइये, कोड और उन्हें रिडीम करने का तरीका जानते हैं।
BGMI Redeem Codes में प्लेयर्स को आउटफिट्स, बंडल और वेपन के साथ-साथ हाई वैल्यू पिंक और पर्पल ग्रेड आइटम भी दिए जा रहे हैं। Krafton India के हेड मिनू ली ने कहा कि BGMI भारत में गेमिंग रिवोल्यूशन के लिए जाना जाता है। इन रिडीम कोड्स से प्लेयर्स फ्री में कई आइटम पा सकते हैं। हालांकि, गेमर्स को ध्यान रखना होगा कि वे इन रिडीम कोड्स का यूज 22 अप्रैल, 2025 को 12:00 बजे से लेकर 6 जून को रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं। इसके बाद ये कोड्स एक्सपायर हो जाएंगे।
साथ ही, ध्यान रखें कि हर एक कोड को पहले 10 प्लेयर्स ही रिडीम करके रिवॉर्ड पा सकते हैं। 10 बार यूज करने के बाद वह कोड एक्सपायर हो जाएगा। किसी भी रिडीम कोड को एक से ज्यादा बार रिडीम नहीं किया जा सकता है। कोड रिडीम करने के बाद उसमें मिले रिवॉर्ड के लिए सात दिनों के अंदर क्लेम करना होगा। क्लेम करने के लिए आपके पास एक मेल आएगा। एक अकाउंट से केवल एक ही कोड हर रोज रिडीम कर सकते हैं। एक यूजर 6 जून तक दो कोड ही रिडीम कर सकता है। गेस्ट अकाउंट वाले रिडीम कोड रिडीम नहीं कर पाएंगे।
Author Name | Mona Dixit
Select Language