comscore
03 Dec, 2023 | Sunday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

BGMI Masters Series 2023 Season 2 का फाइनल आज से शुरू, यहां देखें लाइव स्ट्रीम

Battlegrounds Mobile India के बड़े टूर्नामेंट BGMI Masters Series 2023 Season 2 का ग्रैंड फाइनल आज से शुरू हो रहा है। लाइव स्ट्रीम को ऑनलाइन देखा जा सकेगा।

Edited By: Mona Dixit

Published: Aug 25, 2023, 04:04 PM IST

BGMI
BGMI

Story Highlights

  • BGMI Masters Series 2023 Season 2 का ग्रैंड फाइनल OTT और टीवी पर देख पाएंगे।
  • BGMI के इस बड़े टूर्नामेंट में 16 टीमों के बीच 12 मैच होंगे।
  • इसमें जीतने वाली टीम को करोंड़ों रुपये का ईनाम मिलेगा।

BGMI Masters Series 2023 Season 2 के ग्रैंड फाइन्स आज यानी 25 अगस्त, 2023 से शुरू होने वाला है। काफी बेसब्री से इसका इंतजार किया जा रहा है। प्लेयर्स के बीच Battlegrounds Mobile India (BGMI) के इस टूर्नामेंट की बहुत उत्सुकता देखने को मिल रही है। फाइनल्स में 16 टीमों के बीच 12 मैच खेले जाएंगे। बता दें कि टूर्ननामेंट को टीवी और ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है। टूर्नामेंट के फाइनल्स मैच का शेड्यूल, फॉर्मेंट और इवेंट को लाइव देखने का तरीका नीचे बताया गया है।

BGMI Masters Series Finals कहां देखें लाइव?

इस टूर्नामेंट में 2.1 करोड़ रुपये का प्राइज पूल है। इसमें से जीतने वाली टीम को एक करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें कि BGMI टूर्नामेंट को लाइव स्टार स्पोर्ट्स 1 और 2 पर तीन भाषाओं में देख पाएंगे। इसमें हिंदी, अंग्रेजी और तमिल शामिल हैं। वहीं, ऑनलाइन OTT प्लेटफॉर्न Rooter पर रात 9:30 बजे से लाइव देखा जा सकेगा।

BGMS Grand Finals में शामिल होंगी ये टीम्स

  • Blind Esports
  • Team Insane
  • Global Esports
  • Marcos Gaming
  • OR Esports
  • Medal Esports
  • Velocity Gaming
  • Enigma Gaming
  • Team 8Bit
  • WSB Gaming
  • Gods Reign
  • Orangutan
  • Oneblade
  • Gladiators Esports
  • Lucknow Giants
  • Team Xspark

फाइनल्स का शेड्यूल

गेम के शेड्यूल की बात करें तो 25 से 27 अगस्त तक चलने वाले इस फाइनल्स में हर दिन चार मैच होंगे। इनमें पहला और आखिरी मुकाबले एरंगेल मैप पर होगा। इसके अलावा, एक मैच सैनहॉक और दूसरा मिरामार मैप पर खेला जाएगा। पहला मैच रात 9:30 बजे, दूसरा मैच रात 10:30 बजे, तीसरा मैच रात 11:00 बजे और चौथा मैच रात 11:40 बजे खेला जाएगा।

इन टीमों पर है सबकी नजर

Blind Esports को इस चैंपियनशिप खिताब के मजूबत दावेदार के रूप में जाना जा रहा है। इसने पिछले मैचों में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। लोगों को इस टीम से काफी उम्मीद है।

इसके अलावा Team Insane टीम को भी काफी पसंद किया जा रहा है। Marcos Gaming की गेमिंग परफॉर्मेंस भी बेहतरीन है। इसके अलावा Team Insane टीम को भी काफी पसंद किया जा रहा है। Marcos Gaming की गेमिंग परफॉर्मेंस भी बेहतरीन है।

इस करोंड़ो रुपये के प्राइज पूल वाले टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम एक बड़ा अमाउंट अपने घर लेकर जाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

BGMI

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language