
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में गेम जीतना आसान नहीं होता है। प्लेयर्स को एक सही स्ट्रेटजी बनाकर गेम खेलने की जरूरत होती है। अलग-अलग फाइट में अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव करना होता है। अगर आप लॉन्ग रेंज फाइट करने जा रहे हैं तो उसके लिए शॉर्ट रेंज फाइट वाली स्ट्रेटजी काम नहीं आएगी। प्लेयर्स को अलग टिप्स और ट्रिक्स फॉलो करके गेम जीतने होगा। आज इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी टिप्स देने वाले हैं, जो BGMI में लॉन्ग रेंज फाइट जीतने में मदद करेगी।
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में लॉन्ग रेंज फाइट जीतने के लिए सही वेपन का होना जरूरी है। BGMI में लॉन्ग रेंज फाइट जीतने के लिए ऐसे वेपन सिलेक्ट करें, जिसका रिकॉइल कम हो, अच्छा डैमेज देता हो और फास्ट बुलेट पावर रखता हो।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kar98k, M24 और AWM जैसी बोल्ट-एक्शन स्नाइपर राइफलें अच्छे ऑप्शन हैं। मिनी 14, एसएलआर और एमके14 जैसी मार्क्समैन राइफल्स (डीएमआर) भी अच्छा डैमेज देते हैं।
लंबी दूरी की लड़ाई जीतने के लिए आपकी पॉजिशन का ठीक होना बहुत जरूरी है। पहाड़ियों या बड़ी इमारतों जैसी जगह की तलाश करें। यहां पर आपके दुश्मन आपको आसानी से नहीं देख या ढूंढ पाएंगे। साथ ही, आपको अपने दुश्मनों को खोजने में आसानी है। यहां से आप फाइट के फील्ड को पूरी तरह से देख पाएंगे।
इसके अलावा, प्लेयर्स को अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक होना जाहिए। इससे आप आसानी से खतरों को पहचान पाएंगे। दूर से चल रही गोलियों और पदचापों को सुन करेंगे।
लंबी दूरी की फाइट में बुलेट ड्रॉप और लीड शॉट्स को समझना जरूरी है। गोलियां ज्यादा दूरी तक सीधी रेखा में नहीं चलती हैं। गुरुत्वाकर्षण के कारण वे नीचे आने लगती हैं। इस कारण आपको अपने लक्ष्य से थोड़ा ऊपर लक्ष्य रखना होगा। सही निशाने लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें। Battlegrounds Mobile India में इन टिप्स की मदद से कोई भी आसानी से लॉन्ग रेंज फाइट जीत सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language