comscore

BGMI में आया Haunted Havens Exchange Centre, फ्री में शानदार कॉस्टयूम समेत धांसू आइटम पाने का मौका

BGMI में Haunted Havens Exchange Centre आया है। इसमें आपको ड्रीम सेट और वन क्लासिक क्रेट जीतने का मौका है। इससे पहले Krafton ने गेम में Zombie Edge थीम को जोड़ा था।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 28, 2023, 02:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI में Haunted Havens Exchange Centre आया है।
  • प्लेयर्स को ड्रीम सेट और वन क्लासिक क्रेट जीतने का मौका है।
  • Krafton ने गेम में Zombie Edge थीम को जोड़ा था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India (BGMI) ने इस महीने 2.8 अपडेट जारी किया था, जिसके तहत गेम में Halloween को ध्यान में रखकर Zombie Edge थीम को जोड़ा गया। इस गेम में नए इवेंट जोड़ने के साथ-साथ प्लेयर्स को नई क्षमताएं और रिवॉर्ड भी दिए गए। अब गेम डेवलपर Krafton ने गेम में नया इवेंट ऐड किया है। इसका नाम Haunted Havens Exchange Centre है। इसमें बीजीएमआई प्लेयर्स (BGMI Players) को स्क्रैप वाउचर समेत आकर्षक रिवॉर्ड जीतने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं डिटेल में… news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

Haunted Havens Exchange Centre

BGMI का Haunted Havens Exchange Centre इवेंट 1 नवंबर 2023 तक एक्टिव रहेगा। यह इवेंट गेम के इवेंट सेक्शन में मौजूद है। इसमें Halloween थीम कॉस्टयूम, स्किन सहित विभिन्न रिवॉर्ड जीतने का मौका मिलेगा। इसके लिए आपको गेम में Zombies Edge मोड में जाकर डेली टास्क पूरे करने होंगे, जिसके बदले आपको Halloween pumpkins मिलेंगे। इन पम्किन को सेंटर पर जाकर एक्सचेंज करने पर आकर्षक रिवॉर्ड मिलेंगे। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

एक बार में मिलेंगे इतने पम्किन

कंपनी के अनुसार, बीजीएमआई में प्लेयर्स को टास्क पूरा करने पर 10, 50 और 15 पम्किन मिलेंगे। इनको एक्सचेंज करके आप ड्रीम सेट और वन क्लासिक क्रेट कूपन जैसे शानदार रिवॉर्ड जीत सकते हैं। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

1. 850 पम्किन एक्सचेंज करने पर Patrician’s Dream सेट मिलेगा।
2. 350 पम्किन एक्सचेंज करने पर Patrician’s Dream कवर मिलेगा।
3. 90 पम्किन एक्सचेंज करने पर One Classic Crate Coupon मिलेगा।
4. 30 पम्किन एक्सचेंज करने पर One Supply Crate Coupon मिलेगा।

रिवॉर्ड पाने के लिए करें रिडीम कोड्स का इस्तेमाल

आप ऊपर बताए गए इवेंट के अलावा रिडीम कोड्स के जरिए भी फ्री गन स्किन, आउटफिट और वेपन क्रेट जैसे आइटम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन-गेम करेंसी UC का भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कोड्स सीमित समय के लिए होते हैं।

गेम में आई नई गन स्किन

क्राफ्टन ने हाल ही में BGMI Tricky Witch MK47 स्किन पेश की है। इस स्किन का रंग बैंगनी है। इसके किनारे पर चुड़ैल की टोपी और झाडू दी गई है। इससे यूनीक किल इफेक्ट देखने को मिलता है। इस स्किन को हैलोवीन लकी ड्रा में पाया जा सकता है। इसके अलावा, आप 100UC खर्च करके भी इसे खरीद सकते हैं।