comscore
04 Dec, 2023 | Monday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

BGMI में मिलेंगे कई गेम मोड्स, आसानी से जीत सकेंगे मैच

BGMI में तेजी से आगे बढ़ने और पारंगत होने के लिए आपको गेम में मौजूद कई तरह के मोड्स खेलने को मिलते हैं। इन गेम मोड्स में आप कई मैप्स को एक्सेस कर पाएंगे।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Oct 26, 2023, 07:07 PM IST | Updated: Oct 26, 2023, 07:04 PM IST

BGMI
BGMI

BGMI यानी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में कई तरह के गेम मोड्स और मैप्स दिए गए हैं, जिनमें प्लेयर्स मैच खेल सकते हैं। Krafton के इस बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स जिस मैप या गेम मोड में ज्यादातर गेम्स खेलते हैं, उनमें वो पारंगत हो जाते हैं और गेम जीतते हैं। इन गेम मोड्स में प्लेयर्स रैंक्ड या अनरैंक्ड मैच खेल सकते हैं। इन मोड्स में प्लेयर्स को पहले प्रैक्टिस करनी पड़ती है, ताकि वो अच्छी स्ट्रेटेजी बना सके और मैप के बारे में पूरी तरह से जान सके। आइए, जानते हैं BGMI के अलग-अलग गेम मोड्स और मैप्स के बारे में ताकि आप आसानी से मैच जीत सकेंगे।

रैंक्ड मैच

प्लेयर्स रैंक्ड मैप खेलने के लिए BGMI में उपलब्ध Erangel, Miramar, Vikendi, Sanhok, Karakin, Livik और नए आए मैप Nusa को चुन सकते हैं। इस मोड में प्लेयर्स की रैंकिंग उनके गेम-प्ले के आधार पर तय की जाती है। इसके जरिए ही प्लेयर्स अपने गेम की लेवल को अपग्रेड कर सकेंगे और बैजेज जीत पाएंगे। इस मोड में प्लेयर्स को आइटम्स लूटने और गेम जीतने के लिए स्ट्रेटेजी जीतने का मौका मिलता है ताकि आखिर में चिकन डिनर किया जा सके।

अनरैंक्ड मैच

इस मोड में प्लेयर्स को चार अलग-अलग मोड्स- क्लासिक, अरिना, आर्केड आदि खेलने को मिलेगा। इस मोड में प्लेयर्स का गेम-प्ले उनकी रैंकिंग को प्रभावित नहीं करती है। इसमें मौजूद अरिना मोड में प्लेयर्स को अलग-अलग ट्रेनिंग सेटअप में ट्रेनिंग करने का मौका मिलता है, जिनमें TDM (टीम डेथमैच), अल्टीमेट अरीना मोड, डोमिनेशन, असॉल्ट, गन गेम और अरिना ट्रेनिंग शामिल हैं। इस मोड में प्लेयर्स को अलग-अलग परिस्थितियों के आधार पर खुद को ट्रेन करने का मौका मिलेगा। प्लेयर्स इनमें ब्लू-जोन, स्नाइपर ट्रेनिंग आदि ले सकते हैं। इस रैंक्ड मैच को खास तौर पर प्लेयर को प्रैक्टिस करने के लिए बनाया गया है।

BGMI ने हाल ही में 2.8 अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के साथ गेम में Halloween थीम बेस्ड गेम-प्ले मिलेगा। प्लेयर्स को नए अपडेट के साथ कई नए फीचर्स भी गेम में पाएंगे। इसके अलावा Krafton ने BGMI के नए अपडेट के साथ नया बैटल रॉयल पास A2 भी जारी किया है। इस रॉयल पास को इन-गेम करेंसी यानी UC के जरिए खरीद सकते हैं और अपनी रैंकिंग को बढ़ा सकते हैं। साथ ही, नए रॉयल पास के साथ कई तरह के रिवॉर्ड मिल सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language