comscore

BGMI में आया नया इवेंट, स्पिन करने पर मिल रहे कई आइटम

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में एक नया इवेंट आया है। प्लेयर्स स्पिन कर की आइटम पा सकते हैं। स्पिन करने के लिए उन्हें UC की जरूरत होगी।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 31, 2023, 03:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Battlegrounds Mobile India (BGMI) में नया इवेंट नवंबर के अंत तक चलेगा।
  • इसमें प्लेयर्स को स्पिन कर आइटम पाना होगा।
  • स्पिन करने के लिए गेमर्स को इन-गेम करेंसी UC की जरूरत होगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में कई नए इवेंट आए हैं। प्लेयर्स को इवेंट में कई धमाल आइटम मिल रहे हैं। BGMI 2.8 Update के साथ लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई इवेंट पेश किए गए हैं। हाल में गेम का डेवलपर Krafton ने एक नया Wings Whispering Spin इवेंट पेश किया है, जो प्लेयर्स के गेमिंग एक्पीरियंस को मजेदार बनाने के साथ-साथ उन्हें ढेरों रिवॉर्ड भी दे रहा हैं। प्लेयर्स को इसमें स्पिन करने पर रिवॉर्ड मिलेगा। इसकी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

Battlegrounds Mobile India (BGMI) का नया इवेंट

क्रॉफ्टन ने Wings Whispering Spin इवेंट BGMI में लाइव हो चुका है। यह 29 नवंबर, 2023 तक चलेगा। प्लेयर्स अपनी इन-गेम करेंसी यानी UC खर्च कर स्पिन कर सकते हैं। स्पिन करने पर उन्हें रिवॉर्ड मिलेगा। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड

  • Glacial Bride Set
  • Glacial Bride Cover
  • Aurora Diva Helmet
  • Blueyonder Glider
  • Butterfly Gem (time limited)
  • Forsaken Glace – AUG
  • Romantic 2-Seat Motorcycle
  • Forsaken Glace Molotov Cocktail
  • Materials
  • Forsaken Glace attachments – 6x scope, 4x scope, 2x scope, Extended
  • Quickdraw Mag, Suppressor, Holographic Sight, Red Dot Sight, Extended Mag, Flash Hider, Quickdraw Mag, Compensator, Angled Foregrip, Thumb Grip, Vertical Foregrip, Light Grip, Half Grip, Laser Sight, and Canted Sight
  • Modification Material Piece (1x and 2x)
  • Paint (1x, 2x, and 3x)
  • Butterfly Gempiece (time limited)
  • Gemstone Ring (Popularity Gift)

स्पिन की कीमत

बता दें कि इवेंट में एक स्पिन करने के लिए 60 UC की जरूरत होगी। 10 स्पिन करने के लिए प्लेयर को 600 UC खर्च करने होंगे। हालांकि, दिन के पहले स्पिन की कीमत 10 UC है। कुछ तय संख्या में स्पिन करने पर प्लेयर्स को निश्चत रिवॉर्ड मिलेगा। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

  • 20 स्पिन करने पर प्लेयर को Modification Material Piece
  • 40 स्पिन करने पर प्लेयर को Arctic Butterfly Ornament
  • 80 स्पिन करने पर Glacial Bride Avatar Frame
  • 150 स्पिन करने पर Material
  • 250 स्पिन करने पर Butterfly Gem मिलेगा।

BGMI प्लेयर्स जेम एक्सचेंज सेंटर में टाइम-लिमिट बटरफ्लाई जेम्स को एक्सचेंज कर सकते हैं।

  • 6 जेम एक्चसेंज करने पर Glacial Bride Set
  • 3 जेम एक्सचेंज करने पर Forsaken Glace – AUG
  • 2 जेम एक्सचेंज करने पर Blueyonder Glider
  • 1 जेम एक्चसेंज करने पर Aurora Diva Helmet, Glacial Bride Cover, Glacial Bride Emote, or Material मिलेगा।

इस तरह प्लेयर्स आसानी के रिवॉर्ड के तौर पर अच्छे-अच्छे आइटम पा सकते हैं।