comscore

Shaitaan OTT release: इंतजार हुआ खत्म- OTT पर आ गई शैतान फिल्म, जानें कहां देखें

Shaitaan OTT release: अजय देवगन और आर. माधवन स्टारर फिल्म शैतान फाइनली ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है। यहां जानें कब और कहां ओटीटी पर देखें यह फिल्म।

Published By: Manisha | Published: May 04, 2024, 02:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Shaitaan ओटीटी पर हुई स्ट्रीम
  • इस फिल्म को Netflix पर स्ट्रीम किया गया है
  • फिल्म में अजय देवगन मेन लीड रोल में है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Shaitaan OTT release: आर माधवन और अजय देवगन स्टारर फिल्म शैतान के ओटीटी रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है। इस फिल्म को डिजिटली स्ट्रीम किया दिया गया है। बता दें, यह हॉरर-थ्रिलर फिल्म है जिसे सिनेमाघरों में 8 मार्च को स्ट्रीम किया गया था। सिनेमाघर रिलीज के दौरान फिल्म को फैन्स का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, ओटीटी लवर्स फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग का इंतजार कर रहे थे। अगर आपने भी अब-तक यह फिल्म सिनेमाघर जाकर नहीं देखी है, तो अब आप इसे घर बैठे अपनी फैमिली के साथ इन्जॉय कर सकते हैं। news और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा

Shaitaan OTT release

शैतान फिल्म को आज 4 मई को Netflix पर स्ट्रीम कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए फिल्म की स्ट्रीमिंग डिटेल्स रिवील कर दी है। अपने पोस्ट में नेटफ्लिक्स ने लिखा है, “उपहार लेकर आने वाले शैतान से सावधान रहना ही समझदारी है।” news और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर

स्टोरी प्लॉट

शैतान फिल्म की कहानी कबीर (अजय देवगन) के परिवार के इर्ज-गिर्द घूमती है। कबीर अपनी फैमिली के साथ एक फार्म हाउस में रहने आते हैं। यहां उनकी मुलाकात वनराज (आर. माधवन) से होती है, जो उनसे जान पहचान बढ़ाने की कोशिश करता है। वनराज काला जादू करना जानता है। इसी दौरान वनराज कबीर की बेटी जान्हवी को लड्डू खिलाकर अपने वश में कर लेता है। यही से शुरू होती है इस फिल्म की खतरनाक कहानी।

स्टार कास्ट

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें, तो शैतान में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज मेन लीड रोल में हैं। इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है।

मई OTT रिलीज

मई का महीना ओटीटी पर काफी खास है। 1 मई को Netflix पर संजय लीला भंसाली स्टारर ‘हीरामंडी’ स्ट्रीम हुई थी। वहीं, आज 4 मई को शैतान नेटफ्लिक्स पर आ गई है। इसके अलावा, पंतायत वेब सीरीज का तीसरा 28 मई को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाएगा।