Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 04, 2024, 02:44 PM (IST)
Shaitaan OTT release: आर माधवन और अजय देवगन स्टारर फिल्म शैतान के ओटीटी रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है। इस फिल्म को डिजिटली स्ट्रीम किया दिया गया है। बता दें, यह हॉरर-थ्रिलर फिल्म है जिसे सिनेमाघरों में 8 मार्च को स्ट्रीम किया गया था। सिनेमाघर रिलीज के दौरान फिल्म को फैन्स का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, ओटीटी लवर्स फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग का इंतजार कर रहे थे। अगर आपने भी अब-तक यह फिल्म सिनेमाघर जाकर नहीं देखी है, तो अब आप इसे घर बैठे अपनी फैमिली के साथ इन्जॉय कर सकते हैं। और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी
शैतान फिल्म को आज 4 मई को Netflix पर स्ट्रीम कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए फिल्म की स्ट्रीमिंग डिटेल्स रिवील कर दी है। अपने पोस्ट में नेटफ्लिक्स ने लिखा है, “उपहार लेकर आने वाले शैतान से सावधान रहना ही समझदारी है।” और पढें: Netflix ने मोबाइल ऐप में ये खास फीचर किया बंद, यूजर्स को होगी ये परेशानी
It is wise to be wary of a Shaitaan who comes bearing gifts 👀
Watch @ajaydevgn and @ActorMadhavan bring you to the edge of your seats in Shaitaan, now streaming on Netflix!#ShaitaanOnNetflix pic.twitter.com/7CxCSKWR72और पढें: इंतजार हुआ खत्म! Delhi Crime Season 3 की OTT पर हुई एंट्री, जानें कब और कहां देखें
— Netflix India (@NetflixIndia) May 4, 2024
शैतान फिल्म की कहानी कबीर (अजय देवगन) के परिवार के इर्ज-गिर्द घूमती है। कबीर अपनी फैमिली के साथ एक फार्म हाउस में रहने आते हैं। यहां उनकी मुलाकात वनराज (आर. माधवन) से होती है, जो उनसे जान पहचान बढ़ाने की कोशिश करता है। वनराज काला जादू करना जानता है। इसी दौरान वनराज कबीर की बेटी जान्हवी को लड्डू खिलाकर अपने वश में कर लेता है। यही से शुरू होती है इस फिल्म की खतरनाक कहानी।
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें, तो शैतान में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज मेन लीड रोल में हैं। इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है।
मई का महीना ओटीटी पर काफी खास है। 1 मई को Netflix पर संजय लीला भंसाली स्टारर ‘हीरामंडी’ स्ट्रीम हुई थी। वहीं, आज 4 मई को शैतान नेटफ्लिक्स पर आ गई है। इसके अलावा, पंतायत वेब सीरीज का तीसरा 28 मई को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाएगा।