
Netflix ने पासवर्ड शेयरिंग को बंद करने के लिए इस साल की शुरुआत में किफायती ऐड बेस्ड प्लान को लॉन्च किया था। यही वजह है कि इस साल की पहली तिमाही में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के यूजरबेस में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। अब कंपनी ने अपने सब्सक्राइबर्स को ज्यादा बेनेफिट्स देने के लिए ऐड-बेस्ड मेंबरशिप प्लान में बेहतर रेजलूशन में अधिक कंटेंट और काफी संख्या में लेटेस्ट फीचर देने का ऐलान कर दिया है।
नेटफ्लिक्स के अनुसार, वीडियो स्ट्रामिंग प्लेटफॉर्म ने कई डील साइन की हैं, जिससे स्टैंडर्ड और प्रीमियम यूजर्स को 95 प्रतिशत नई मूवी और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी। माना जा रहा है कि कुछ समय पहले ऐड-स्पोर्टेड प्लान के यूजर्स ने लिमिटेड कंटेंट को लेकर शिकायत की थी, जिसको ध्यान में रखकर नेटफ्लिक्स ने अब यह कदम उठाया है।
ऐड-बेस्ड प्लान में पहले 720p रेजलूशन में कंटेंट देखने को मिलता था, लेकिन अब यूजर प्लेटफॉर्म पर 1080p फॉरमेट में कंटेंट देख पाएंगे। इसके अलावा, एक अकाउंट को दो डिवाइस में लॉग-इन किया जा सकेगा। वहीं, इससे डिज्नी प्लस हॉट-स्टार और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर मिलेगी।
नेटफ्लिक्स के बेसिक विद ऐड प्लान की कीमत 6.99 डॉलर यानी करीब 574.63 रुपये रखी गई है। यह प्लान अमेरिका, यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कोरिया, ब्राजील, कनाडा और मैक्सिको में अवेलेबल है। लेकिन, इस प्लान को अभी तक भारत में रोलआउट किया नहीं किया गया है। उम्मीद है कंपनी इस साल के अंत तक ऐड-सपोर्टेड प्लान को भारत में पेश कर सकती है।
नेटफ्लिक्स का 149 रुपये वाला बेसिक प्लान भारत में उपलब्ध है। इसमें यूजर्स को फोन और टैबलेट में 480p रेजलूशन पर ऐड-फ्री कंटेंट देखने को मिलता है। इसके अलावा, एक और प्लान पेश किया गया है, जिसकी कीमत 199 रुपये है।
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने हाल ही में इस साल की पहली तिमाही से जुड़ी रिपोर्ट जारी की थी। इससे पता चला कि कंपनी से करीब 17 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़ें। जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक कंपनी का कुल रेवेन्यू 8.162 बिलियन डॉलर यानी करीब 670 करोड़ रहा। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Netflix को दूसरी तिमाही में 8.242 बिलियन डॉलर (लगभग 676 करोड़) का फायदा हो सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language