
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Cheapest Power Bank in India: अगर आप अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन पर बिताते हैं, तो फोन को बार-बार चार्ज पर लगाने की टेंशन हमेशा रहती है। हालांकि, कई बार होता है कि चार्जिंग पोर्ट या इलेक्ट्रिसिटी न होने के कारण आप फोन चार्ज नहीं कर पाते। इस स्थिति में एक अच्छा पावर बैंक आपकी जरूरतों को पूरा कर देता है। अगर आपका बजट कम है और आप सस्ते में नया पावर बैंक खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास सिर्फ 700 रुपये होने जरूरी है। Amazon साइट पर कई 10,000mAh के दमदार पावर बैंक 700 रुपये से भी कम में मिल रहे हैं। यहां देखें लिस्ट।
Portronics Power Brick पावर बैंक को आप Amazon से 65 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ 699 रुपये में खरीद सकते हैं। यह पावर बैंक 10,000mAh बैटरी के साथ आता है। यह पावर बैंक डुअल इनपुट और आउटपुट पोर्ट्स के साथ आता है। इस पावर बैंक के साथ आप Android और iOS डिवाइस दोनों को चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, यह पावर बैंक काफी लाइटवेट के साथ आता है, जिसे आप आसानी से कहीं भी कैरी करके ले जा सकते हैं। इसका वजन महज 217 ग्राम है।
Amazon Basics 10000 mAh Lithium Polymer पावर बैंक को अमेजन से 56 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पावर बैंक में भी 10,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10W टू-वे चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, इसमें डुअल इनपुट पोर्ट्स दिए गए हैं, जिसमें माइक्रो यूएसबी और टाइप-सी केबल के जरिए डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। यह पावर बैंक भी काफी हल्का है, जिसका वजन 180 ग्राम है।
FLiX(Beetel) PowerXtreme पावर बैंक को अमेजन से 599 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसपर ई-कॉमर्स जाइंट 67 प्रतिशत डिस्काउंट दे रही है। फीचर्स की बात करें, तो इस पावर बैंक में 10,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 12W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें माइक्रो यूएसबी और टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इसके अलावा, यह पावर LED लाइट इंडिकेटर के साथ आता है।
Author Name | Manisha
Select Language