Published By: Mona Dixit | Published: Mar 27, 2023, 11:04 AM (IST)
WhatsApp यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने कॉलिंग फीचर को और भी मजेदार बनाने के लिए कई नई सुविधाएं लाने पर काम कर रहा है। व्हाट्सऐप अब एक नया Audio Chats फीचर लाने की तैयारी में है। इसे भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर्स को व्हाट्सऐप वीडियो और ऑडियो कॉल के साथ-साथ ऑडियो चैट करने की सुविधा भी मिलेगी। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp Group में आ रहा नया फीचर, सभी को कर सकेंगे एक साथ टैग
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की हालिया रिपोर्ट में आने वाले फीचर Audio Chats के बारे में जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Store पर मौजूद Android 2.23.7.12 update के लिए WhatsApp beta से पता चला है कि कंपनी नए फीचर पर काम कर रहा है। फिलहाल, यह फीचर केवल एंड्रॉयड डिवाइस के लिए डेवपमेंट फेज में है। और पढें: WhatsApp यूजर्स सावधान! Chat Message में लगने वाली है लिमिट, इन यूजर्स को लगेगा झटका!
बता दें कि हाल में Windows के लिए व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप की घोषणा हुई है। इसमें बेहतर कॉलिंग शामिल है। अब यूजर्स 8 लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल और 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल कर सकते हैं। इसके बाद अब नए फीचर की जानकारी सामने आने से पता चल रहा है कि कंपनी अपने यूजर्स को बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरियंस देने की ओर तेजी से काम कर रहा है। और पढें: WhatsApp पर AI Chatbot होंगे बैन, जनवरी 2026 से OpenAI और बाकी कंपनियों का एक्सेस होगा बंद
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें वीडियो कॉल आइकन के पास एक नया वेवफॉर्म में बटन मिल रहा है, जिस पर क्लिक करते ही दो ऑप्शन Open Audio Chat और Group Call मिलेंगे। हालांकि, अभी कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है कि यह फीचर कैसे काम करेगा।
स्क्रीनशॉट में ऑडियो चैट को खत्न करने के लिए एक लाला बटन दिख रहा है। अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे आगे आने वाले समय में WhatsApp अपडेट के साथ सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।