comscore

WhatsApp Update: व्हाट्सऐप के शानदार अपकमिंग फीचर, बीटा यूजर्स के लिए हुए रोल आउट

WhatsApp ने पिछले हफ्ते बीटा यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स रोल आउट किए हैं। इन्हें जल्द ऐप के स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा। यहां इन फीचर्स की लिस्ट दी गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 10, 2023, 10:24 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp यूजर्स को स्टिकर सजेशन की सुविधा मिल रही है।
  • अब फोटो के साथ वीडियो को भी हाई-क्वालिटी में शेयर कर पाएंगे।
  • पिछले हफ्ते एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए कई फीचर्स आए हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है। कोई भी फीचर स्टेबल वर्जन के लिए रोल आउट होने से पहले बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जाता है। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के नए अपडेट के साथ बीटा यूजर्स को अपकमिंग फीचर्स मिलते रहते हैं। पिछले हफ्ते भी कंपनी ने बीटा टेस्टर्स के लिए कई फीचर्स रोल आउट किए हैं। इन्हें एंड्रॉयड के साथ-साथ iOS डिवाइस के लिए भी लाया गया है। आइये, पिछले हफ्ते रोल आउट किए गए व्हाट्सऐप के कुछ शानदार फीचर्स के बारे में बात करते हैं। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी

WhatsApp Upcoming Feature

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की रिपोर्ट्स में बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट हुए फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

iOS के लिए आए ये फीचर्स

WhatsApp beta for iOS 23.13.0.76 update के साथ बीटा यूजर्स को हाई-क्वालिटी वीडियो शेयर करने की सुविधा मिल रही है। अब यूजर्स फोटो के साथ-साथ व्हाट्सऐप के जरिए वीडियो को भी हाई क्वालिटी में सेंड कर पाएंगे। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

App Store पर मौजूद WhatsApp beta for iOS 23.14.0.70 update इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को स्टिकर सजेशन फीचर मिला है। यह यूजर्स को चैट टेक्स्ट इनपुट में इमोजी एंटर करने, प्रासंगिक स्टिकर सजेशन को ट्रिगर करने की सुविधा देता है। यह कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।

एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए आए ये फीचर्स

सिर्फ iOS ही नहीं बल्कि एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए भी WhatsApp beta for Android 2.23.14.16 update के साथ स्टिकर सजेशन फीचर को रोल आउट किया गया है।

WhatsApp beta for Android 2.23.14.18 update के साथ कंपनी ने फोन नंबरों का यूज करके व्हाट्सऐप वेब में लॉग इन करने की सुविधा भी जारी की है। यह कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।

एंड्रॉयड और iOS के साथ-साथ विंडोज के बीटा यूजर्स के लिए भी एक नया फीचर रोल आउट हुआ है, जो यूजर्स को टेक्स्ट का साइज एडजस्ट करने की सुविधा देगा।

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर

इन सभी फीचर्स के अलावा, Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp कई और भी फीचर पा काम कर रहा है। व्हाटेस्ऐप चैट लिस्ट के लिए एक फिल्टर लाने पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को चैट्स मैनेज करने में मदद करेगा।

इसके अलावा, एक ग्रुप सजेशन फीचर पर भी काम चल रहा है, जिसे आने आने वाले अपडेट के साथ रिलीज किया जाएगा।