
WhatsApp एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए लगातार अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में बदलाव कर रहा है। कंपनी ने पिछले हफ्ते WhatsApp iOS ऐप के कुछ लकी बीटा यूजर्स के लिए कई फीचर्स रोल आउट किए हैं। वहीं, कुछ ऐसी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी सामने आई है, जिन पर Meta के स्वामित्व वाला यह ऐप काम कर रहा है और इन्हें भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ रिलीज किया जाएगा।
हाल में iOS के लिए Companion Mode रोल आउट किया है। इसकी मदद से अब आईफोन यूजर्स फाइनली अपने एक व्हाट्सऐप अकाउंट को दूसरे आईफोन में चला सकेंगे। अब कंपनी iPad को एक कम्पेनियन डिवाइस के रूप में जोड़ने पर काम कर रहा है।
इसका मतलब है कि मौजूदा व्हाट्सऐप अकाउंट को iPad से भी लिंक किया जा सकेगा। इतना ही नहीं, लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप iOS के लिए सेटिंग पेज को भी रीडिजाइन कर रहा है। इसे भी आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Store पर उपलब्ध Android 2.23.12.12 update के लिए आए लेटेस्ट WhatsApp beta से पता चला है कि व्हाट्सऐप iPad को एक नए लिंक्ड डिवाइस के रूप में लाने पर काम कर रहा है।
रिपोर्ट में स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें iPad एक लिंक डिवाइस के रूप में दिखाई दे रहा है। इसका मतलब है कि भविष्य में iPad के लिए WhatsApp को अपने मौजूदा अकाउंट से लिंक कर पाएंगे।
हालांकि, ध्यान रखें कि iPad के लिए WhatsApp अभी भी डेवलपमेंट फेज में है और इसे अभी व्हाट्सऐप के बीटा यूजर्स के लिए नहीं लाया गया है। इसके आने के बाद यूजर एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर यूज कर रहे अपने मौजूदा व्हाट्सऐप अकाउंट को अपने iPad से लिंक कर पाएंगे।
कंपनी सेटिंग पेज को भी रीडिजाइन कर रही है। TestFlight पर मौजूद व्हाट्सऐप बीटा के लिए iOS 23.11.0.75 अपडेट से पता चला है कि कंपनी iOS ऐप के सेटिंग पेज को भी नया रूप देने पर काम कर रही है।
स्क्रीनशॉट के अनुसार, सेटिंग पेज को बिल्कुल नया लुक मिलेगा। सेटिंग टैब को यूजर की प्रोफोइल फोटो वाले टैब से बदल दिया जाएगा। तीन नए शॉर्टकट भी होंगे, जो प्राइवेसी सेटिंग्स, कॉन्टैक्ट लिस्ट और प्रोफाइल पर जल्दी से नेविगेट करने की सुविधा देंगे।
इसके अलावा, यूजर्स के पर्सनल क्यूआर कोड को देखने और शेयर करने का एक शॉर्टकट मिलेगा, जो भविष्य में और भी अधिक जरूरी होगा। रीडिजाइन किया गया सेटिंग पेज अभी डेवलपमेंट फेज में है और इसे ऐप के भविष्य के अपडेट में रिलीज किया जाएगा।
ऐप ने हाल में कुछ iOS बीटा यूजर्स के लिए एक नया कॉलिंग बटन भी रोल आउट किया है। चैट ओपन करने पर राइट साइड में यूजर्स को सिर्फ एक बटन मिलेगा। उस पर क्लिक करते ही उनके सामने दो ऑप्शन वीडियो और ऑडियो कॉल का आ जाएगा। इसे सभी यूजर्स के लिए अभी रोल आउट नहीं किया गया है। केवल कुछ लकी बाटी यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग हो रही है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language