
WhatsApp ने यूजर्स की सुविधा के लिए कुछ दिन पहले ऑल, अनरीड, कॉन्टैक्ट और ग्रुप फिल्टर टैब को रोलआउट किया था। अब मैसेजिंग ऐप प्लेटफॉर्म में नए टैब को जोड़ने की योजना बना रहा है, जिसका नाम ‘Favorites’ है। इसकी मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट से सीधा चैट कर पाएंगे। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) पर नजर रखने वाली Wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है।
रिपोर्ट में बताया गया कि गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर उपलब्ध Android 2.24.9.33 अपडेट से जानकारी मिली है कि व्हाट्सएप Favorites टैब पर काम कर रहा है। इसमें यूजर्स वो कॉन्टैक्ट मिलेंगे, जिनसे वह सबसे ज्यादा बात करना पसंद करते हैं। यह फीचर अभी डेवलपमेंट जोन में है। साधारण शब्दों में कहें तो इस सुविधा पर काम चल रहा है। टेस्टिंग के लिए इसे जल्द बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.9.33: what’s new?
WhatsApp is working on a favorites feature for the chats tab, and it will be available in a future update!https://t.co/wxpWQcHZd5 pic.twitter.com/NjAtWLLAlR
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 26, 2024
व्हाट्सएप का फेवरेट टैब यूजर्स को पसंदीदा कॉन्टैक्ट चुनने की अनुमति देगा। इससे यूजर्स को फेवरेट कॉन्टैक्ट से बात करने के लिए कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं जाना पड़ेगा। इससे यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा और उनसे जरूरी मैसेज मिस नहीं होंगे।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि फेवरेट टैब पर फिलहाल काम चल रहा है। इसे सबसे पहले बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस सुविधा को स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
आखिर में आपको बताते चलें कि व्हाट्सएप ने हाल ही में आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए पासकी फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स फेस और टच आईडी के जरिए व्हाट्सएप में लॉग-इन कर सकते हैं। अब उन्हें बार-बार पासकोड दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह सुविधा अभी कुछ यूजर्स के लिए अवेलेबल है। आने वाले दिनों में पासकी का सपोर्ट सभी यूजर्स को मिलने लगेगा। इससे पहले इस सुविधा को पिछले साल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language