Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Feb 20, 2024, 02:50 PM (IST)
WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के एक नया सेफ्टी फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए जनरेट डीपफेक तस्वीरों व वीडियो को रिपोर्ट कर सकेंगे। सोमवार को Meta और Misinformation Combat Alliance (MCA) ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही डीपफेक फोटो व वीडियो से निपटने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे। इस हेल्पलाइन नंबर में चैटबॉट जैसी सुविधा मिलेगी, जिसमें यूजर्स फेक फोटो व वीडियो को रिपोर्ट कर सकेंगे। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: नोएडा में हुई 12 करोड़ की ठगी, WhatsApp का सहारा लेकर लगाया चूना, जानें कैसे रहे सुरक्षित
Misinformation Combat Alliance (MCA) इस सेफ्टी फीचर के लिए Meta के साथ मिलकर काम कर रहा है। इस नए फीचर के तहत इंस्टेंटस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर यूजर्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर पर यूजर खासतौर पर उन मैसेज को रिपोर्ट कर सकते हैं, जिसके जरिए डीपफेक फोटो व वीडियो या फिर गलत जानकारियों को फैलाया जा रहा है। इस फीचर को मार्च 2024 तक पेश किया जा सकता है। और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत
जैसे कि हमने बताया यह WhatsApp हेल्पलाइन नंबर चैटबॉट की तरह काम करेगा, जिसमें यूजर्स डीपफेक कॉन्टेंट को रिपोर्ट कर सकेंगे। इसके लिए MCA एक ‘Deepfake Analysis unit‘ तैयार करेगी। इस यूनिट के सदस्य हेल्पलाइन चैटबॉट में रिपोर्ट किए गए कॉन्टेंट को फैक्ट-चेक करेंगे। यदि रिपोर्ट किया गया मैसेज एआई जनरेटेड डीपफेक साबित होता है, तो उसे तुरंत प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया जाएगा। यह चैटबॉट अंग्रेजी समेत तीन रिजनल भाषा में काम करेगा, जिसमें हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा शामिल है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां
आपको बता दें, डीपफेक उन फोटो व वीडियो को कहा जाता है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट (AI) के जरिए फेक कॉन्टेंट क्रिएट किया जाता है। इस प्रोसेस में शरारती तत्व ऑरिजनल फोटो व वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे बदल देते हैं। ज्यादातर डीपफेक फोटो व वीडियो में एक इंसान की जगह दूसरे इंसान की फोटो लगा दी जाती है।
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कई नए सेफ्टी फीचर्स पर काम कर रहा है। हाल ही में WhatsApp Block Spam मैसेज फीचर से जुड़ी जानकारी सामने आई थी। इस लीक में जानकारी दी गई है कि अब यूजर्स इस अपकमिंग फीचर के जरिए स्पैम मैसेज को सीधे लॉक-स्क्रीन से ही ब्लॉक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें फोन को अनलॉक करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। ज्यादा जानकारी के लिए यहां करें क्लिक।