
WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है। अब कंपनी लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के कई सेक्शन को नया डिजाइन देने पर काम कर रहा है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ ऐप के सेटिंग सेक्शन के साथ-साथ और भी कई सेक्शन को नया स्टाइल मिलने वाला है। इससे सभी फीचर्स को यूज करना और उन तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
हाल में आई खबर के अनुसार, एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप एक नया नेविगेशन बार लेकर आने वाला है, जो यूजर्स को iOS ऐप जैसा फील देगा। एंड्रॉयड के साथ-साथ कंपनी iOS ऐप के लिए भी इंटरफेस में कुछ बदलाव करने की सोच रहा है।
Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इसकी जानकारी दी है। WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, TestFlight पर उपलब्ध iOS 23.7.0.74 update के लिए WhatsApp beta से पता चला है कि डिजाइन में पहला बदलाव ऐप के कुछ सेक्शन में किया जाएगा, जिसमें App Settings शामिल है।
रिपोर्ट में स्क्रीनशॉट दिया गया है। इसमें सेटिंग सेक्शन में होने वाले बदलाव साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं।
स्क्रीनशॉट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ऐप सेटिंग में एक नया स्टाइल देने की प्लानिंग में है। इसमें ऐप सेटिंग्स का हर सेक्शन गोल कोनों और किनारों के आसपास छोटे मार्जिन के साथ दिखाई देता है। ध्यान दें कि यह इस सेक्शन तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि ऐप के अन्य सेक्शन को भी यही स्टाइल मिलेगा। WhatsApp का नया डिजाइन पूरे एप्लिकेशन में एक कंसिसटेंट विजुअल डिजाइन पर अधिक केंद्रित होगा। यह निश्चित रूप से ऐप को एक क्लीनर लुक देगा।
नया डिजाइन अभी डेवलपमेंट के अधीन है। यह उन सभी बीटा टेस्टर्स के लिए ऐप के भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगा, जिन्होंने iOS 13 और iOS के नए वर्जन को इंस्टॉल किया है। इसके बाद इसे धीरे-धीरे व्हाट्सऐप के सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language