comscore Facebook और Instagram पर अब पैसे देकर पाएं ब्लू टिक, Meta ने लॉन्च किया पेड वेरिफिकेशन सर्विस- Meta launched paid verification plan in US for Instagram and Facebook like Twitter
News

Facebook और Instagram पर अब पैसे देकर पाएं ब्लू टिक, Meta ने लॉन्च किया पेड वेरिफिकेशन सर्विस

Meta ने इस सर्विस को United States में लॉन्च किया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे भारत समेत अन्य देशों के लिए भी लाइव कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस पेड प्लान की कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

  • Published: March 19, 2023 11:08 AM IST

Highlights

  • Facebook और Instagram यूजर्स को मिलेगी पेड सर्विस
  • पैसे देकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पा सकते हैं वेरिफाइड ब्लू टिक
  • सबसे पहले Twitter ने शुरू की थी पेड वेरिफाइड सर्विस
metareuters


Elon Musk ने कुछ महीनों पहले Twitter पर पेड वेरिफिकेशन प्लान की शुरुआत की थी। ठीक उसी तरह अब Meta ने भी अपना पेड वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है। इस पेड प्लान को लेने वाले यूजर्स अपने Facebook और Instagram पर वेरिफाइड टिक पा सकते हैं। हाल ही में मेटा ने इस सर्विस को United States में लॉन्च किया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे भारत समेत अन्य देशों के लिए भी लाइव कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस पेड प्लान की कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। Also Read - Facebook और Instagram पर Blue Tick के लिए हर महीने देने होंगे 1000 रुपये से ज्यादा, पता चल गई कीमत

Meta paid verification Plan Price in US

Meta के पेड वेरिफिकेशन प्लान की बात करें, तो इसकी कीमत $11.99 (लगभग 990 रुपये) प्रति महीना है। यह दाम वेब वर्जन के हैं। मोबाइल के लिए यूजर्स को $14.99 (लगभग 1,240 रुपये) हर महीने देने होंगे। जैसे कि हमने बताया यह सर्विस अभी United States में ही लॉन्च की गई है। मेटा का पेड सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड ब्लू बैज मिलेगा। Also Read - Meta बड़ी कार्रवाई करने को तैयार, 10 हजार कर्मचारियों को दिखाएगा बाहर का रास्ता

मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन लेने से पहले आपको अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी। इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान शुल्क देने से पहले आपको सरकारी आईडी प्रूफ देना होगा। इसके अलावा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी जरूरी है। Also Read - Facebook की पेरेंटल कंपनी बना रही है Twitter का अल्टरनेट!, जानें कहां तक पहुंची है तैयारी

सिर्फ पैसे ही नहीं पेड वेरिफिकेशन सर्विस लेने के लिए आपको अपना सरकारी आईडी प्रूफ भी देना पड़ेगा, जो आपकी पहचान सत्यापित करेगा। इस वेरिफाइड प्लान के साथ यूजर् को फेसबुक, इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक रील्स के लिए एक्सक्लूसिव स्टिकर्स उपलब्ध होंगे।

Twitter ने दी पेड वेरिफाइड सर्विस की शुरुआत

Twitter ने पिछले साल दिसंबर महीने में Twitter Blue सर्विस की रिलॉन्चिंग की थी। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कई सारे बेनेफिट्स मिलते हैं। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को पेड ब्लू वेरिफाइड टिक मिलता है। इसके अलावा, ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को प्लेटफॉर्म पर 50 प्रतिशत कम विज्ञापन दिखते हैं। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स 4000 वर्ल्ड लिमिट के साथ ट्वीट कर सकते हैं। इसके अलावा, वह यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं।

फरवरी की शुरुआत में ट्विटर ने भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमतों का ऐलान किया था। Android व iOS यूजर्स के लिए जहां इस सर्विस की मासिक कीमत 900 रुपये रखी गई थी, वहीं ट्विटर वेबसाइट के लिए इस सर्विस का दाम महज 650 रुपये था। इसमें यूजर्स को 1 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, ट्विटर वेबसाइट के लिए वार्षिक प्लान की कीमत 7,800 रुपये रखी गई है। हाल ही में iOS यूजर्स के लिए वार्षिक प्लान रिवील किया गया है, जिसकी कीमत 9,400 रुपये है।

  • Published Date: March 19, 2023 11:08 AM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.