
WhatsApp ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखकर चार नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल रिलीज किए हैं। इनमें बुलेट, नंबर, ब्लॉक और इनलाइन शामिल हैं। इनके जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर किसी भी मैसेज बेहतर तरीके से एडिट करके भेज सकते हैं। इनका इस्तेमाल शॉर्टकट के जरिए किया जा सकता है। कंपनी का मानना है कि ये टूल यूजर्स के बहुत काम आएंगे। इनके आने से चैटिंग करने का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा। आपको बता दें कि इन नए टूल से पहले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर बोल्ड, इटैलिक और मोनोस्पेस जैसे फीचर्स को ऐड किया गया था।
WhatsApp का कहना है कि नए एडिटिंग टूल iOS, Android, Web और Mac यूजर्स को मिलेंगे। वह इनका इस्तेमाल चैटिंग के दौरान कर पाएंगे। इसके अलावा नए टूल का सपोर्ट चैनल और ग्रुप के एडमिन को दिया जाएगा।
new text formatting shortcuts have entered the chat pic.twitter.com/nwNXzN4qZt
— WhatsApp (@WhatsApp) February 21, 2024
हम जब भी लिस्ट बनाते हैं, तो उसमें बुलेट का इस्तेमाल जरूर करते हैं। अब आप व्हाट्सएप में भी बुलेट का उपयोग कर पाएंगे। इसके लिए आपको मैसेज से पहले और बाद में ‘-’ यूज करना होगा। इसके बाद हर लाइन के पहले बुलेट लगना शुरू हो जाएगा।
व्हाट्सएप में नंबर यूज करने के लिए आपको लाइन से पहले 1 लिखना होगा। इसके बाद जब आप एंटर करेंगे, तो अपने आप लाइन से पहले नंबर ऐड होते चले जाएंगे। इनलाइन के लिए आपको सेंटेंस से पहले व बाद में ` का इस्तेमाल करें।
आप व्हाट्सएप में किसी मैसेज को कोट करने के लिए हाइलाइट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप मैसेज से पहले व बाद में ‘>’ लगाएं। इसके बाद मैसेज कोट हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन टूल से पहले और बाद में स्पेस का उपयोग जरूर करें।
व्हाट्सएप जल्द अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए हेल्पलाइन नंबर रिलीज करने वाला है। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स AI द्वारा बनाई गई डीपफेक तस्वीरों व वीडियो को रिपोर्ट कर सकेंगे। इससे प्लेटफॉर्म सुरक्षित रहेगा और गलत जानकारी वायरल नहीं होगी।
कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस सर्विस को मार्च के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, हेल्पलाइन नंबर की लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language