माता-पिता की चिंता खत्म, Sony ने लॉन्च किया बच्चों की गेमिंग पर नजर रखने वाला App

आजकल बच्चे घंटों वीडियो गेम में खोए रहते हैं, जिससे माता-पिता अक्सर परेशान रहते हैं। इसी समस्या का हल लेकर Sony ने लॉन्च किया है PlayStation Family App, यह ऐप माता-पिता को बच्चों की गेमिंग टाइम और कंटेंट पर पूरा कंट्रोल देता है, वो भी सीधे स्मार्टफोन से। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 12, 2025, 05:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: जुलाई में PlayStation Plus पर आए वो Games जिनका सभी को था बेसब्री से इंतजार, दोस्तों के साथ मिलकर करें खतरनाक मिशन पूरे

Sony ने एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है PlayStation Family, यह ऐप खासतौर पर माता-पिता के लिए बनाया गया है ताकि वे अपने बच्चों की गेमिंग एक्टिविटी को आसानी से कंट्रोल और मॉनिटर कर सकें। यह ऐप iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसे PS4 और PS5 कंसोल से सीधे जोड़ा जा सकता है, पहले पैरेंटल कंट्रोल केवल कंसोल पर ही मिलता था, लेकिन अब इस मोबाइल ऐप की मदद से माता-पिता कहीं से भी और कभी भी अपने बच्चों के गेमिंग टाइम और कंटेंट पर नजर रख पाएंगे। news और पढें: PlayStation Plus May 2023: प्लेस्टेशन ने किया फ्री गेम्स का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

क्या है PlayStation Family ऐप और कैसे काम करता है?

PlayStation Family App, PlayStation के पैरेंटल कंट्रोल फीचर्स का मोबाइल वर्जन है। इस ऐप के जरिए माता-पिता अपने बच्चे का PlayStation अकाउंट लिंक कर सकते हैं और रियल-टाइम नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं। जैसे ही बच्चा गेम खेलना शुरू करता है, ऐप पर तुरंत अलर्ट आ जाता है। इसमें Guided Onboarding फीचर है, जिससे पैरेंट्स आसानी से बच्चों का अकाउंट बना सकते हैं या पुराने अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब गेमिंग कंट्रोल के लिए हर बार कंसोल खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सबकुछ स्मार्टफोन से ही मैनेज किया जा सकता है। news और पढें: PlayStation Plus Premium में जुड़े 22 नए गेम, देखें लिस्ट

ऐप के खास फीचर्स और फायदे

PlayStation Family App में कई यूजफुल फीचर्स दिए गए हैं जैसें

  • Playtime Control के जरिए माता-पिता बच्चों का रोजाना का गेमिंग टाइम तय कर सकते हैं, साप्ताहिक रिपोर्ट देख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बच्चों के अतिरिक्त समय की रिक्वेस्ट को मंजूर या अस्वीकार कर सकते हैं।
  • Purchase Control के अंतर्गत, बच्चे के वॉलेट में पैसा जोड़ना, खर्च पर नजर रखना और मासिक लिमिट तय करना संभव है।
  • Content Filters फीचर बच्चों की उम्र के अनुसार गेम्स और कंटेंट को छांट देता है, ताकि वे गलत या गलत तरीके के गेम्स तक न पहुंच सकें।
  • Social और Privacy Settings से माता-पिता यह तय कर सकते हैं कि बच्चा किससे चैट कर सकता है और ऑनलाइन खेलते समय किस तरह लोगों से बात या इंटरैक्ट कर सकता है।

क्या यह ऐप दुनियाभर में उपलब्ध है और आगे इसमें क्या नया जोड़ा जाएगा?

Sony ने जानकारी दी है कि PlayStation Family ऐप को 11 सितंबर से दुनिया भर में App Store और Google Play पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। कंपनी ने यह भी कहा है कि आने वाले समय में इस ऐप में और भी सुरक्षा से जुड़े फीचर्स जोड़े जाएंगे ताकि माता-पिता को और बेहतर कंट्रोल मिल सके। हाल के वर्षों में Google, Meta और OpenAI जैसी टेक कंपनियां भी बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा पर ध्यान दे रही हैं और इसी क्रम में यह नया ऐप Sony के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह ऐप न केवल बच्चों की सुरक्षा बढ़ाता है बल्कि माता-पिता को यह भरोसा भी देता है कि उनका बच्चा गेमिंग का आनंद सही तरीके से और सुरक्षित माहौल में ले रहा है।