31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram लेकर आया Telegram जैसे नया Channels फीचर, अब फॉलोअर्स तक पहुंचा होगा आसान

Instagram अपने यूजर्स के लिए एक नया Channels फीचर लेकर आया है। इसे रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। जल्द ही सभी यूजर्स इसका यूज कर पाएंगे।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 17, 2023, 09:49 AM IST

instagram

Story Highlights

  • Instagram का नया Channels फीचर Telegram पर पहले से ही उपलब्ध है।
  • इस फीचर की मदद से फॉअलर्स तक अपडेट पहुंचाना और भी आसान हो जाएगा।
  • यूजर्स फीड पर पोस्ट किए बिना ही अपने फॉलोअर्स को अपडेट दे सकेंगे।

Meta के स्वामित्व वाला लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram एक नया ब्रॉडकास्ट फीचर Channels रोल आउट कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फॉलोअर्स के साथ सीधा टेक्स्ट या फोटो शेयर कर सकते हैं।

मेटा के CEO Mark zuckerberg ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो और स्टोरी शेयर करके इस नए फीचर की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने अपना एक चैनल भी क्रिएट किया है। इस नए फीचर की मदद से अब यूजर्स इंस्टाग्राम फीड पर पोस्ट किए बिना ही अपने पोस्ट को फॉलोअर्स तक पहुंचा सकते हैं। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Instagram Channels

Mark zuckerberg ने अपना चैनल क्रिएट करते हुए कहा है कि वे इस चैनल को उन सभी प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी से संबंधित समाचार और अपडेट शेयर करने के लिए शुरू कर रहे हैं, जिन्हें मेटा में बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह वह जगह होगी, जहां वे सबसे पहले मेटा प्रोडक्ट की खबर शेयर करेंगे।

Meta इस नई सुविधा को क्रिएटर्स के लिए एक नए प्रोडक्ट के रूप में लेकर आया है। इसके जरिए क्रिएटर्स उन लोगों तक सीधा पहुंच सकते हैं, जिन्हें वे अपडेट देना चाहते हैं। चैनल पूरी तरह से Instagram के फीड एल्गोरिद्म पर निर्भर किए बिना क्रिएटर्स को सीधे अपनी ऑडियंस तक पहुंचने का एक दूसरा तरीका देता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mark Zuckerberg (@zuck)

चैनल इन सपोर्ट के साथ हुआ रिलीज

मार्क के अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करके लिखा है कि वे एक नया ब्रॉडकास्ट चैट फीचर चैनल रोल आउट कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि Instagram Channels टेक्स्ट, इमेज, पोल्स, रिएक्शन आदि को सपोर्ट करेंगे। साथ ही जल्द गेस्ट अपीयरेंस के साथ कोलेब की सुविधा भी मिलेगी।

फेसबुक के लिए भी आएगा यह फीचर

इतना ही नहीं, मार्क ने अपनी स्टोरी के जरिए यह भी बताया गया है कि आने वाले महीनों में यह फीचर Facebook और Messenger के लिए भी लाया जाएगा। मार्क ने कुल पांच चैनल को लिस्ट करके कहा है कि वे इनके लिए उत्तेजित हैं।

Instagram Channels

TRENDING NOW

इंस्टाग्राम यकीनन हाल के वर्षों में मेटा की सबसे महत्वपूर्ण सर्विस बन गया है। यह TikTok को कड़ी टक्कर दे रहा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language