
Instagram ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रिलीज कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स सीधे लॉक-स्क्रीन से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर सकेंगे। इसके लिए फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने नया Lock Screen Widget रोलआउट किया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इंस्टाग्राम का यह लेटेस्ट फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में इसे Android यूजर्स के लिए भी रिलीज कर दिया जाए। आइए जानते हैं इस नए फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Instagram ने अपने iOS यूजर्स के लिए नया Lock Screen Widget रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस अपडेट के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स सीधे लॉक-स्क्रीन से ही इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए फोटो व वीडियो कैप्चर करके अपलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अलग से ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नए लॉक-स्क्रीन विजिट में यूजर्स को डायरेक्टरी स्टोरी कैमरा का एक्सेस मिलता है। इस कैमरा पर क्लिक करके वह इंस्टाग्राम स्टोरी क्रिएट कर सकंगे।
आपको बता दें, Instagram ने इस नए लॉक स्क्रीन विजिट फीचर के रोलआउट की जानकारी ऑफिशियली रिवील नहीं की है। हालांकि, हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कई यूजर्स ने इसके रोलआउट होने की जानकारी दी। Techlusive टीम ने भी ऑफिशियली इस फीचर को अपने iPhone में स्पॉट किया है।
1. सबसे पहले अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर लॉन्ग-प्रेस करें।
2. इसके बाद कस्टमाइजेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब ‘Add Widgets’ पर क्लिक करें।
4. इसके बाद स्क्रोल-डाउन करके Instagram ऑप्शन पर क्लिक करें और ‘Story Camera’ विजिट को सिलेक्ट कर लें।
5. अब आप अपने आईफोन की लॉक-स्क्रीन से ही इंस्टाग्राम लॉक स्क्रीन विजिट को एक्सेस कर सकेंगे।
Instagram पर जल्द ही कई फीचर्स दस्तक देने वाले हैं। इन फीचर्स में एक Friends Map फीचर शामिल है। हाल ही में जानकारी मिली थी कि इस नए फीचर के जरिए इंस्टाग्राम यूजर्स को ऐप में एक नया मैप इंटरफेस मिलेगा। इस फीचर की मदद से आप अपने दोस्तों की लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे। फिलहाल, यह फीचर डेवलपिंग स्टेज में है। हालांकि, उम्मीद की जा सकती है कि इसे भी जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language