
Valentine’s Day नजदीक है। इस दिन के आने से पहले लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। जैसा कि प्यार का इजहार करने का पुराना तरीका ‘लव लेटर’ है। हालंकि आजकल के जमाने में इसका चलन कम हुआ है और अपने दिल की बात लिखने के लिए लोगों के पास पर्याप्त समय भी नहीं रहता है। साथ ही लव लेटर लिखना हर किसी के बस की बात भी नहीं, क्योंकि अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए सही शब्द का इस्तेमाल करना और भी कठिन है।
इस बीच अगर अपने किसी खास दोस्त की मदद से अपने पार्टनर के लिए लव लेटर लिखवाने का प्लान बना रहे हैं, हमारे पास इससे बेहतर तरकीब है। आप चाहें इन दिनों पॉपुलर माइक्रोसॉफ्ट ‘AI’ की मदद ले सकते हैं।
साइबर-सिक्योरिटी कंपनी McAfee की एक सर्वे रिपोर्ट बताती है कि लगभग 62 प्रतिशत भारतीय Valentine’s Day के लिए लव लेटर लिखने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं। McAfee के मुताबिक, AI को घोस्ट राइटर के रूप में इस्तेमाल करने की सबसे खास वजह यह है कि यह आपको अधिक कॉन्फिडेंट (59 प्रतिशत लोगों ने कहा) महसूस कराएगा। इसके अलावा समय की कमी (32 प्रतिशत) या इंस्पिरेशन की कमी (26 प्रतिशत) का हवाला दिया भी दिया गया। वहीं 14 प्रतिशत ने कहा कि यह फास्ट और आसान होगा।
Author Name | Swati Jha
Select Language