30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Valentines Day 2023 पर ChatGPT से लिखवाएं लव लेटर, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Valentine's Day 2023 पर अगर आप अपने पार्टनर के लिए लव लेटर लिखने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करना चाहते हैं, नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Published By: Swati Jha

Published: Feb 10, 2023, 02:30 PM IST

ChatGPT (3)

Story Highlights

  • माइक्रोसॉफ्ट का ChatGPT इन दिनों काफी चर्चा में है।
  • लगभग 62 प्रतिशत भारतीय लव लेटर लिखने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं।
  • साइबर-सिक्योरिटी कंपनी McAfee की एक सर्वे रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।

Valentine’s Day नजदीक है। इस दिन के आने से पहले लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। जैसा कि प्यार का इजहार करने का पुराना तरीका ‘लव लेटर’ है। हालंकि आजकल के जमाने में इसका चलन कम हुआ है और अपने दिल की बात लिखने के लिए लोगों के पास पर्याप्त समय भी नहीं रहता है। साथ ही लव लेटर लिखना हर किसी के बस की बात भी नहीं, क्योंकि अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए सही शब्द का इस्तेमाल करना और भी कठिन है।

इस बीच अगर अपने किसी खास दोस्त की मदद से अपने पार्टनर के लिए लव लेटर लिखवाने का प्लान बना रहे हैं, हमारे पास इससे बेहतर तरकीब है। आप चाहें इन दिनों पॉपुलर माइक्रोसॉफ्ट ‘AI’ की मदद ले सकते हैं।

TRENDING NOW

साइबर-सिक्योरिटी कंपनी McAfee की एक सर्वे रिपोर्ट बताती है कि लगभग 62 प्रतिशत भारतीय Valentine’s Day के लिए लव लेटर लिखने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं। McAfee के मुताबिक, AI को घोस्ट राइटर के रूप में इस्तेमाल करने की सबसे खास वजह यह है कि यह आपको अधिक कॉन्फिडेंट (59 प्रतिशत लोगों ने कहा) महसूस कराएगा। इसके अलावा समय की कमी (32 प्रतिशत) या इंस्पिरेशन की कमी (26 प्रतिशत) का हवाला दिया भी दिया गया। वहीं 14 प्रतिशत ने कहा कि यह फास्ट और आसान होगा।

ChatGPT से वेलेंटाइन डे 2023 पर लव लेटर कैसे लिखवाएं

  • चैट GPT का इस्तेमाल करने के लिए, सबसे पहले आपको OpenAI पर अकाउंट बनाना होगा।
  • अब वेबसाइट– https://chat.openai.com/auth/login पर जाएं।
  • अब साइन-अप ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यदि वेबसाइट लोड होने में समय ले रही है तो पेज को रिफ्रेश करें या कुछ समय बाद वापस देखें।
  • अपने अकाउंट को वेरीफाई करें।
  • अब आपकी ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजा जाएगा, आपके मोबाइल फोन पर भेजे गए लिंक को फॉलो करें और वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करें।
  • मांगी गई डिटेल भरें और आगे बढ़ें।
  • अब जब आपने साइन अप कर लिया है, तो आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बस कोई भी कमांड टाइप करें जिसके बारे में आप सर्च बार में जानना चाहते हैं और यह उसका जवाब देगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Swati Jha

Select Language